बड़े मगरमच्छों को बचा रही मोहन सरकार : सिंघार

  • सौरभ शर्मा मामले में नेता प्रतिपक्ष बोले-लग रहा है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की हो रही जांच पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल खड़े किए हैं। सिंघार ने कहा कि सौरभ मामले में लग रहा है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। बड़े मगरमच्छ कहां गए? जांच में इतनी चीजें सामने आईं उसपर संज्ञान क्यों नही लिया जा रहा है क्या इसमें मंत्री इन्वॉल्व नहीं है? इसकी जांच करनी चाहिए।
सरकार इतने घोटाले कर रही है कि वो चाहती ही नहीं कि सदन में स्वेतपत्र और लोकायुक्त प्रतिवेदन चर्चा में आए। सिंघार ने कहा कि बच्चों का शिक्षा सत्र अब खत्म होने को है और स्कूटी योजना को लेकर अगर आज सरकार जागी है तो कांग्रेस पार्टी की वजह से जागी है।

Related Articles

Back to top button