03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 झारखंड में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में कई तरह की मांग की गई है। इस चिट्ठी में फीस बढ़ोतरी को लेकर एक्शन लेने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सभी निजी स्कूलों में झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 को पूर्णतः लागू कराया जाए
2 हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज की नाराजगी को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता मनोहर लाल खट्टर का इस मामले में बयान आया है. मनोहर लाल खट्टर ने अनिल विज की नाराजगी की खबरों को लेकर कहा कि अनिल विज नाराज नहीं हैं, जो कह देते हैं वह कह कर भूल जाते हैं. उनसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी दावा किया था कि अनिल विज उनसे नाराज नहीं हैं.
3 कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि मैं अमेरिका सरकार के इस रवैये से बेहद दुखी हूं। भारत और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे हैं लेकिन उन्होंने जिस तरीके से 100 से ज्यादा भारतीयों को मिलिट्री प्लेन से भेजा है, वो पूरी तरह से अमानवीय है। विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री को इसपर अपनी बात रखनी चाहिए।
4 दिल्ली के चुनावी परिणाम को लेकर अलग अलग राजनैतिक पार्टियों के नेता अपनी तरफ से आकलन लगा रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर बताया कि जनता ने बढ़चढ़ कर वोट डाला। इसके साथ ही उन्होंने इस बार के चुनावी परिणाम में कांग्रेस पार्टी की बेहतर स्थिति का अनुमान लगाया।
5 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “दिल्ली निश्चित रूप से भाजपा की तरफ बढ़ रही है और वहां भाजपा की सरकार बन रही है।
6 कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल श्री सिद्धारूढ़ स्वामी की पुस्तक के शताब्दी वर्ष के अवसर पर जगद्गुरु श्री सिद्धारूढ़ ज्योति रथ यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा सिद्धारूढ़ के जन्मस्थान बीदर जिले के बाल्की तालुक के चलाकापुर से शुरू हुई और डॉ. टोंटाडा सिद्धलिंग महास्वामी की उपस्थिति में गडग शहर में टोंडार्या महासमस्तानमठ के परिसर में इसका भव्य स्वागत किया गया।
7 पटना जिले के मोकामा के नौरंगा इलाके में हुई फायरिंग मामले में एमपी/एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सह एसीजेएम वन अमित वैभव की अदालत ने पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी। आपको बता दें कि अनंत सिंह के अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने 30 जनवरी को अदालत में नियमित जमानत याचिका दायर किया था। अब देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है।
8 दिल्ली में वोटिंग के बाद आये एग्जिट पोल को लेकर बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी एग्जिट पोल से अगर खुश है तो अपनी सरकार बना ले. अपना मुख्यमंत्री भी बना ले और कुछ मंत्री भी बना ले. एग्जिट पोल की उम्र एक दिन और बची है. परसों नतीजे आ जाएंगे. अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनना है और AAP की सरकार बननी है.”
9 झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगामी बजट में किसान दीदियों के लिए नई योजना लाने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार के बजट में किसान दीदियों के लिए कुछ खास होगा। विभाग ने इसपर लगभग तैयारी पूरी कर ली है और इसे जल्द ही विधानसभा से पास करा लिया जाएगा। इस योजना के आने से किसान दीदियो को काफी लाभ होगा।
10 दिल्ली में आये एग्जिट पोल पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है. उन्होंने सोच-समझ कर ही वोट किया है. एग्जिट पोल कभी सही होते हैं, कभी गलत होते हैं. बहुत नजदीकी मुकाबला है.