05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 यूपी में योगी कैबिनेट की बैठक के बाद अब महाकुंभ 2025 में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग की अहम बैठक होने वाली है। वहीं बता दें कि इस बैठक में प्रदेश में पशुधन, डेयरी उद्योग और गोशालाओं के विकास पर बड़े निर्णय लिए जाएंगे. सरकार का लक्ष्य पशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना, गोमूत्र के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देना और दुग्ध उत्पादन को दोगुना करना है.
2 दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन के रूप में विकसित होने वाले नया नोएडा में किसानों को मुआवजे के साथ 5 प्रतिशत आवासीय भूखंड का आवंटन पत्र दिया जाएगा। यह व्यवस्था किसानों के साथ विवादों से बचने के लिए की जा रही है। जमीन अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ रुपये आरक्षित किए गए हैं।
3 मिल्कीपुर उपचुनाव के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं। वहीं इस बीच सामने आये एग्जिट पोल को लेकर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने एग्जिट पोल पर कहा कि “…कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने इतने ज्यादा झूठ बोल दिए हैं और दिल्ली की हालत इतनी खराब कर दी है कि दिल्ली के लोगों को समझ आ गया है कि अब बदलाव का समय आ गया है।”
4 समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने मिल्कीपुर चुनाव पर कहा कि पुलिस-प्रशासन के द्वारा लगातार बीजेपी की मदद करके चुनाव को प्रभावित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि लेकिन इन सब के बावजूद समाजवादी पार्टी वहां से जीत का परचम लहरायेगी।
5 मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी और आलिम की परीक्षाएं 434 केंद्रों पर होंगी। मदरसा बोर्ड ने 71 जिलों में 434 परीक्षा केंद्र तय कर दिए हैं। परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर में 2 से 5 बजे तक दो पालियों में 17 से 22 फरवरी तक होंगी। इनमें प्रदेश भर के 88,839 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें लखनऊ के 1935 विद्यार्थी हैं।
6 नगीना सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि “मिल्कीपुर में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। जिस तरह से सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुक गई है, वोटों को प्रभावित करने, मतदान में देरी करने, लोगों को धमकाने, वोट न डालने देने का पाप, जो उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है, वह अपराध है। सत्ता में रहकर उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे लेकिन जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी।
7 कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट तक पहुंचना अब और आसान होने जा रहा है। रिंग रोड से एयरपोर्ट को सीधे जोड़ा जाएगा जिससे यात्री शहर के किसी भी स्थान से 30 से 45 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। परियोजना निदेशक एनएचएआइ अमन रोहिल्ला ने बताया यरपोर्ट को सीधे रिंग रोड से जोड़ने के लिए डेढ़ किमी तक कुलगांव मोड़ से अलग सड़क बनाई जाएगी।
8 उत्तर प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर को प्रदेश का 29वां विकास प्राधिकरण बनाया है। आपको बता दें कि इससे संबंधित आवास विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के मुताबिक नए विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शहर के अलावा 32 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा। आवास विभाग जल्द ही शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना जल्द ही जारी करेगा।
9 इन दिनों प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच मुरादाबाद में पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. संयुक्त कार्रवाई में पुलिस और एसटीएफ टीम ने मझोला थाना क्षेत्र में एक लग्जरी कार समते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 101 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
10 शाहबाद के करीमगंज गांव स्थित राणा शुगर मिल पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई हुई। ऐसे में खबरें सामने आई हैं कि राणा शुगर मिल परिसर में करीब छह गाड़ियों में सवार अधिकारी मय पैरामिलिट्री फोर्स के साथ के छापेमारी की है। मिल के कई बड़े पदाधिकारियों को इनकम टैक्स अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बैठा रखा है।