महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल, उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका !
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बार महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) में बड़ी फूट पड़ सकती है। उद्धव की सेना के कई विधायक, सांसद और पूर्व विधायक पार्टी छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना से हाथ मिला सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे के कई विधायक, सांसद, पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन टाइगर’ 3 महीने के अंदर सफल होगा।
‘ऑपरेशन टाइगर’ 3 महीने के अंदर होगा सफल: उदय सामंत
‘ऑपरेशन टाइगर’ की चर्चा जोरों पर
इस बीच अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर कौन-कौन से सांसद उद्धव का साथ छोड़ने वाले हैं? ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुछ पूर्व विधायक और नेता भी उनके साथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे। संसद के आगामी सत्र से पहले या इसके बीच दलबदल हो सकती है। वहीं इसे लेकर ऑपरेशन टाइगर पर प्रतिकिया देते हुए उद्धव गुट के लोकसभा सांसद राजाभाऊ वाजे ने दलबदल की अटकलों को खारिज किया है और दावा किया कि ऐसी कोई चर्चा नहीं चल रही है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- ऑपरेशन टाइगर की चर्चा के बीच नई दिल्ली में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने अपने संसदीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
- इस दौरान संजय राउत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, संजय दिना पाटील, राजाभाऊ वाजे, संजय देशमुख, नागेश पाटील, प्रियंका चतुर्वेदी व अन्य नेता उपस्थित थे।