महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल, उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका !

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बार महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) में बड़ी फूट पड़ सकती है। उद्धव की सेना के कई विधायक, सांसद और पूर्व विधायक पार्टी छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना से हाथ मिला सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे के कई विधायक, सांसद, पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन टाइगर’ 3 महीने के अंदर सफल होगा।

‘ऑपरेशन टाइगर’ 3 महीने के अंदर होगा सफल: उदय सामंत

उदय सावंत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में जो काम हुआ है उससे लोगों को यह महसूस हो गया है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में काम करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अगले तीन महीने में जो पूर्व विधायक उद्धव ठाकरे के पार्टी में हैं वे जल्द ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व को अपना लेंगे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को बीते बमुश्किल 6 महीने बाद ही ठाकरे गुट के एक-दो नहीं बल्कि पूरे छह सांसद पाला बदल सकते है।

‘ऑपरेशन टाइगर’ की चर्चा जोरों पर

बताया जा रहा है कि उद्धव गुट के छह सांसद एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। सूत्रों के मुताबिक शिंदे ने इस बार उद्धव के खिलाफ ‘ऑपरेशन टाइगर’ चलाया है, जिसमें उन्हें उद्धव गुट के 6 सांसदों को तोड़ने में सफलता भी मिल गई है, ऐसे में अगर ऐसा हुआ तो संसद में उद्धव ठाकरे का कद कितना रह जाएगा? मिली जानकारी के अनुसार सभी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे। जबकि कुल संख्या के दो-तिहाई होने की वजह से उनके खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई भी नहीं हो सकेगी। फिलहाल अधिकारिक तौर पर दोनों ही दलों की ओर से इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन बीते कुछ समय से राज्य भर में ‘ऑपरेशन टाइगर’ की चर्चा जोरों पर है।

इस बीच अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर कौन-कौन से सांसद उद्धव का साथ छोड़ने वाले हैं? ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुछ पूर्व विधायक और नेता भी उनके साथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे। संसद के आगामी सत्र से पहले या इसके बीच दलबदल हो सकती है। वहीं इसे लेकर ऑपरेशन टाइगर पर प्रतिकिया देते हुए उद्धव गुट के लोकसभा सांसद राजाभाऊ वाजे ने दलबदल की अटकलों को खारिज किया है और दावा किया कि ऐसी कोई चर्चा नहीं चल रही है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ऑपरेशन टाइगर की चर्चा के बीच नई दिल्ली में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने अपने संसदीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
  • इस दौरान संजय राउत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, संजय दिना पाटील, राजाभाऊ वाजे, संजय देशमुख, नागेश पाटील, प्रियंका चतुर्वेदी व अन्य नेता उपस्थित थे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=UXaR4lVBXDc

Related Articles

Back to top button