12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आज AAP के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक होगी। इस बैठक में नतीजे वाले दिन की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चर्चा होगी। पांच फरवरी को हुए मतदान के बाद आठ फरवरी को चुनाव परिणाम आएंगे। अधिकांश एग्जिट पोल भाजपा की जीत का अनुमान लगा रहे हैं लेकिन अंतिम परिणाम आठ फरवरी को ही पता चलेगा।
2 उत्तराखंड में आज नगर निगम देहरादून में नवनियुक्त मेयर और पार्षदों को आज शपथ दिलवाई जाएगी। शपथ के दौरान मुख्यमंत्री धामी और विधायकों सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। बृहस्पतिवार देर शाम तक इसको लेकर नगर निगम में तैयारी चल रही थी।मेयर और पार्षदों को शाम पांच बजे शपथ दिलाई जाएगी। वहीं खबर ये भी है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे।
3 महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि गंगा किनारे मरने वाले लोगों को मोक्ष मिलता है, इसलिए इसे हादसा नहीं मोक्ष माना जाना चाहिए. वहीं बयान पर उमा भारती ने नारजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कुंभ में स्नान से मोक्ष मिलता है, यह बात सत्य है लेकिन वहां लोग कुचल कर, तड़प-तड़प कर मरे हैं, यह मोक्ष नहीं है. जो लोग जीवित हैं, उनके परिवार वाले भगदड़ में तड़प-तड़प कर मर गए, उन्होंने कौन सा पाप किया था?”
4 दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद दिल्ली बीजेपी की मतदान बाद हुई समीक्षा बैठक में संभावित चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा हुई. पार्टी के नेताओं ने चर्चा के दौरान अपने-अपने अनुमान बताए. उसके बाद पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में लगभग 50 सीट जीतने का दावा किया. इसे लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर राष्ट्रीय राजधानी में ‘डबल इंजन’ की सरकार के लिए मतदान किया. ताकि दिल्ली में विकास को तेजी से बढ़ावा मिले.
5 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के आवास पर जाकर दिवंगत कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
6 दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी मिली है। वहीं, धमकी भरा ई-मेल देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को ताजा धमकी भरा मैसेज मिला है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि धमकी किसने भेजी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं अभिभावक जब अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने पहुंचे तो कहा गया कि आज ऑनलाइन क्लास होगी..
7 ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया और वीडियो इसलिए बनाया क्योंकि उन्होंने दावा किया कि ‘बीजेपी के नाम पर मुसलमान अक्सर डरते हैं’ और उनके दिल से इस डर को दूर करने के लिए उन्होंने बीजेपी को वोट दिया। उन्होंने कहा, “मैंने बीजेपी को वोट दिया और यह वीडियो इसलिए वायरल किया क्योंकि मुसलमान अक्सर बीजेपी के नाम से डरते हैं और विपक्षी पार्टियां दावा करती हैं कि मुसलमान सिर्फ बीजेपी को हराने के लिए वोट करते हैं.
8 बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एवं उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ चल रहे मामले में गुरुवार को भी फैसला नहीं आया। इससे पहले बेगूसराय के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश चंचल कुमार तिवारी के न्यायालय में इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा गया था। कोर्ट ने 17 जनवरी को फैसले की तारीख तय की थी लेकिन तब न्यायिक कर्मियों की हड़ताल की वजह से फैसला नहीं आया।
9 उत्तराखंड में नए साल के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव ऊर्जा निगमों ने करीब 12 प्रतिशत दर वृद्धि का प्रस्ताव भेजा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग बिजली दर वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर जनसुनवाई करने जा रहा है। 18 फरवरी से चार शहरों में जनसुनवाई होगी उपभोक्ता अपनी आपत्तियां दे सकते हैं आयोग की वेबसाइट पर भी प्रस्ताव देख सकते हैं।
10 हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला पर FIR हो गई है। बता दें कि महिला पर आरोप है कि उसने पैसे वसूलने के चक्कर में बीजेपी नेता और हरियाणवी गायक के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई.