12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर प्रयागराज में इस समय 45 दिनों तक चलने वाला महाकुंभ मेला चल रहा है। ऐसे में महाकुंभ 2025 में भक्तों की भीड़ का आना लगातार जारी है। महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र स्नान के लिए देश-विदेश से लोग उमड़ रहे हैं। इसी कड़ी में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर पूजा- अर्चना की। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखा गया।

2 प्रयागराज में सनातन धर्म का महापर्व महाकुंभ जारी है…देश-विदेश से लोग इस संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं…बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी इस महापर्व में शामिल होने के लिए महाकुंभ पहुंचे…इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ के महत्व पर अपनी राय रखी।

3 यूपी के राज्य कर्मचारियों को 31 जनवरी तक अपनी चल और अचल संपत्ति का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर देना था। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने राज्य कर्मचारियों को संपत्ति का विवरण देने की समयावधि बढ़ा दी है। अब 15 फरवरी तक संपत्ति का ब्योरा दिया जा सकेगा। इसके बाद भी विवरण न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

4 कामेश्वर चौपाल का द‍िल्‍ली में न‍िधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा था। अगस्त 2024 को इसी अस्पताल में किडनी का ट्रांसप्लांट कराया गया था। इन्‍होंने ही अयोध्या में राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी। वह बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे थे।

5 महाकुंभ में एक बार फ‍िर आग लगने की घटना सामने आई है। मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। बता दें गुरुवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में अचानक आग लग गई थी। अग्निशमन कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक एक टेंट जलकर राख हो चुका था।

6 उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला चल रहा है। ऐसे में महाकुंभ 2025 में भक्तों की भीड़ का आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रयागराज पहुंचे है। यहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे। इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल प्रयागराज पहुंचकर बड़े हनुमानजी मंदिर के दर्शन और पूजन भी करेंगे।

7 राजधानी लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगा है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया गया है. इस पोस्टर में चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी का सरंक्षण करने वाले करार दिया गया है. इसके साथ ही इस पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संसद भवन की वो तस्वीर है जिसमें वो चुनाव आयोग के खिलाफ सफेद चादर दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

8 सपा नेता आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, बता दें कि जौहर विश्वविद्यालय में छात्रावास के निर्माण में केंद्रीय योजना से 93.48 लाख रुपये खर्च कर डाले, जौहर ट्रस्ट ने चयनित भूमि पर छात्रावास का निर्माण न कराकर दूसरी जगह करा दिया। मामला सामने आने पर केंद्र से दूसरी किस्त अटक गई और छात्रावास का निर्माण अधर में फंस गया है। यह फर्जीवाड़ा डीएम की तरफ से कराई गई जांच में सामने आया है।

9 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे में लापता हुए लोगों को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाए हैं. प्रयागराज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले सपा नेता अपनों की तलाश में भटक रहे शख्स का वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा और उम्मीद जताई है प्रशासन ऐसे लोगों को अपनी बात रखने से नहीं रोकेगा.

10 संभल में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का अधिकार दो, हिंदुओं का उत्पीड़न बंद करो और संभल में हम हिंदू हैं अल्पसंख्यक सुनवाई करो। यह नारा लेकर हिंदू समुदाय के लोग राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के सामने संभल के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचे। लोगों ने पोस्टर दिखाए तो आयोग के अध्यक्ष ने नजदीक पहुंचकर जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button