श्रेयस-गिल और अक्षर के तूफान में उड़े अंग्रेज
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/gil-copy.jpg)
- भारत ने बनाई 1-0 से बढ़त, हर्षित-जडेजा ने लिए तीन-तीन विकेट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नागपुर। भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाकर मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी।
यशस्वी जायसवाल (15) और रोहित शर्मा (02) 19 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान श्रेयस ने अपने वनडे करियर का 19वां पचासा किया। इसके लिए उन्होंने 30 गेंदें खेलीं। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई, जिसे आदिल रशीद ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर तोड़ दिया। वह 47 गेंदों में 52 रन बनाकर लौटे। वहीं, शुभमन गिल 87 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। वहीं डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
जडेजा 600 विकेट लेने वाले बने पांचवे भारतीय गेंदबाज
नागपुर। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे। जडेजा ने इसके साथ ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं। जडेजा ने अपने करियर में भारत के लिए 80 टेस्ट मैचों में 323 विकेट, 198 वनडे में 223 विकेट और 74 टी20 में 54 विकेट लिए हैं। जडेजा से पहले भारत की ओर से अनिल कुंबले ने 401 मैच में 953 विकेट, रविचंद्रन अश्विन 287 मैच में 765 विकेट, हरभजन सिंह ने 365 मैच में 707 विकेट, कपिल देव ने 356 मैच में 687 विकेट लिये है।