बीजेपी में रतजगा, आप ने उड़ाई नींद
- आम आदमी पार्टी के 15 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ का ऑफर!
- संजय सिंह ने दी सभी उम्मीदवारों को सचेत रहने की सलाह
- केजरीवाल का दावा सर्वे के जरिये माहौल बनाकर आप उम्मीदवारों को तोडऩे की कोशिश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने रहस्योउद्घाटन किया है कि बीती रात आम आदमी पार्टी के 15 उम्मीदवारों को बीजेपी की ओर से पैसों के साथ मंत्रीपद के आफर के फोन आये। कुछ आप नेताओं ने स्क्रीनशाट के साथ सोशल मीडिया पर केजरीवाल के आरोपों की पुष्टि की है। यह हाल तब है जब सर्वे में बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के रूझान मिल रहे हो। केजरीवाल ने सवाल पूछा है कि जब सर्वे में बहुमत है तो आप उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश बीजेपी क्यो? कर रही है। यानि की दाल में काला है और जिस तरह के सर्वे के रिजल्ट आये हैं वह हकीकत नहीं हैं।
केजरीवाल ने कहा है कि एग्जिट पोल्स उनकी पार्टी के लिए हमेशा गलत साबित हुए हैं। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पास भाजपा की तरफ से फोन कॉल्स आ रहे हैं और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 15-15 करोड़ देने का लालच दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ सर्वे की एजेंसियां बता रही है कि गाली गलौज पार्टी को दिल्ली में 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। वहीं बीती शाम हमारे 16 से ज्यादा उम्मीदवारों के पास आप छोडऩे के लिए और भाजपा में शामिल होने के लिए हर एक को 15-15 करोड़ देने के लिए कहा जा रहा है। अगर इनकी 55 सीटें आ रही हैं, तो इन्हें हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। इससे जाहिर है कि ये फर्जी सर्वे कराए गए हैं, ताकि माहौल बना कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके लेकिन हमारा एक भी उम्मीदवार नहीं टूटेगा। उधर आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि इस बार भी भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। ऐसे में आप को तोड़कर भाजपा सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। आप के सात उम्मीदवारों से भाजपा संपर्क कर 15-15 करोड़ रुपये लेकर पार्टी में शामिल करना चाह रही है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि भाजपा से जितनी भी कॉल आएं, उनकी रिकॉर्डिंग कर लें। अगर कोई मुलाकात कर पैसे का ऑफर देता है, तो हिडन कैमरे से वीडियो बना लें।
सभी सर्वे फर्जी हैं : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि अगर ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो आप उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। सभी सर्वे फर्जी हैं। इसके माध्यम से दिल्ली में माहौल बनाकर आप के उम्मीदवारों को साधने की कोशिश की जा रही है।
एग्जिट पोल एक साजिश : आतिशी
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क करके तोडऩे की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एग्जिट पोल एक साजिश है। आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोडऩे की।
मतगणना से पहले ही भाजपा ने हार मानी : संजय सिंह
संजय सिंह ने दावा किया कि मतगणना से पहले ही भाजपा ने हार मान ली है। पूरे देश की तरह भाजपा दिल्ली में भी विधायकों को तोड़कर सरकार बनाना चाहती है। 2013 के विधानसभा चुनाव के बाद शेर सिंह डागर ने आप के विधायक से संपर्क करने का प्रयास किया था। उसके बाद कई बार प्रयास किए गए। कुछ नेता उसके सामने झुक गए। पंजाब में भी इन्होंने सांसद को भाजपा में शामिल किया। वहीं, दिल्ली में दो मंत्रियों को भाजपा में शामिल करवाया। भाजपा दिल्ली में सरकार गिराने का प्रयास कर सकती है।
केजरीवाल ने बुलाई सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक
केजरीवाल ने सभी 70 आप विधायक उम्मीदवारों की अहम बैठक बुलाई है। बैठक के बाद सभी उम्मीदवारों को नजरबंद कर सकते हैं या फिर अज्ञात स्थान पर ले जा सकते हैं केजरीवाल।
इन लोगों के पास आये फोन
आप उम्मीदवार मुकेश अहलावत का कहना है कि उनके पास 15 करोड़ लेकर पार्टी में शामिल होने के लिए फोन कॉल आया। उन्होंने इस नंबर का स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किया कि मैं मर जाऊंगा लेकिन अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोड़ूंगा। मुझे इस नंबर सो फोन आया और इन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है और आपको मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ रुपए भी देंगे। आप छोड़ कर भाजपा में आ जाओ। आप उम्मीदवार विनय मिश्रा के पास भी फोन आया। उन्होंने कहा है कि उनके पास भी मंत्री पद और 15 करोड़ रुपए के लिए ऑफर आया है। विनय ने कहा कि चाहे 15 करोड़ का ऑफर दें और चाहे 15 हजार करोड़ का, मैं आप छोड़कर भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजना पर्चा ने भी कहा कि उनके पास 15 करोड़ रुपए देने के लिए फोन कॉल आया। हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रही। मुझे चाहे कुछ भी हो लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोड़ूंगी।
संजय सिंह के आरोप बेबुनियाद : वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें चुनावी हार को लेकर आप की हताशा का संकेत बताया। सचदेवा ने एक बयान में कहा, संजय सिंह को या तो अपने आरोप वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए, उन्हें (संजय सिंह) यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता, दिल्ली के (पूर्व) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से ही इसी तरह के झूठे आरोप लगाने के लिए मानहानि के मुकदमे का सामना कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संजय सिंह ध्यान रखें कि विधायकों को पैसे के ऐसे ही झूठे आफर के आरोपों में उनकी मुख्यमंत्री आतिशी जमानत पर हैं. संजय सिंह का भाजपा द्वारा आप के विधायक प्रत्याशियों को लोभ प्रलोभन का आरोप उनकी हताशा का परिणाम है.। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही साफ दिख रहा था कि अरविंद केजरीवाल सहित सभी आम आदमी पार्टी नेता निश्चित दिख रही हार से बौखला चुके हैं।