05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीँ इसी कड़ी में एक्युप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान ने महाकुंभ में आ रहे लोगों के मुफ्त इलाज के लिए तीस जगहों पर कैंप लगाया है. इन कैंप्स में दो सौ से ज्यादा चिकित्सकों की टीम रोजाना छह से सात हजार श्रद्धालुओं का एक्यूप्रेशर तकनीक से मुफ्त इलाज कर रही है. मुफ्त इलाज के साथ ही श्रद्धालुओं को फिट रहने और एक्यूप्रेशर के जरिए खुद का बचाव और इलाज करने के टिप्स भी दिए जा रहे हैं.

2 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों के साथ भाजपा सरकार के रवैये की आलोचना की है। उन्होंने हाल ही में एक सैन्य विमान से भारतीयों के निर्वासन का हवाला देते हुए भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और आर्थिक शक्ति के बारे में सरकार के दावों पर सवाल उठाया। यादव ने बताया कि एक अन्य देश के राष्ट्रपति ने इस तरह से निर्वासित लोगों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और पूछा कि क्या भारत वास्तव में कमजोर है।

3 बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें हमेशा इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि भारत की संस्कृति का ‘सनातन’ आदर्श अस्तित्व की एकता है। सारे मतभेद वहीं ख़त्म हो जाते हैं. हमारी संस्कृति कहती है कि यदि आप किसी भी मनुष्य को उसके दिव्य रूप में देखेंगे तो पाएंगे कि ‘मानव’ ‘माधव’ का रूप हैं। आप इसे यहां देख सकते हैं। लोग एक-दूसरे को नहीं जानते लेकिन हर कोई यहां आ रहा है। यहां हमारी विरासत, आदर्शों और मूल्यों का जश्न मनाया जा रहा है।

4 बीजेपी नेता दानिश आजाद अंसारी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अब केवल पोस्टरबाजी तक और बयानबाजी तक सीमित हो गयी है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच में रहकर, उनके विकास के लिये काम करना ही योगी सरकार का एजेंडा है।

5 राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट के जरिए दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

6 उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उन्हें आज नहीं तो कल स्वीकार करना पड़ेगा कि दिल्ली में मोदी की गारंटी पर लोगों ने विश्वास किया है। केंद्र में हो या राज्यों में हो, भाजपा के कामों को देखते हुए देश की जनता भाजपा पर विश्वास कर रही है। कल दिल्ली विधानसभा चुनाव का फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ आएगा और भाजपा के पक्ष में आएगा।

7 महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए अब गोवा से भी सीधी ट्रेन चलेगी। कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से ट्रेन काे संचालित क‍िया गया है। यह विशेष ट्रेन महाकुंभ 2025 के लिए तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए निर्धारित तीन ट्रेनों में से पहली है। बाकी दो ट्रेनों को 13 फरवरी और 21 फरवरी को रवाना क‍िया जाएगा।

8 उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह बीती 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए थे. इसके बाद से परिवहन निगम के प्रवक्ता का पद रिक्त था. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने मुख्यालय पर तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक/प्रभारी प्रधान प्रबंधक अमरनाथ सहाय को परिवहन निगम का नया जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त कर दिया. वे उच्च प्रबंधन की तरफ से समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य भी संभालेंगे. प्रधान प्रबंधक प्राविधिक आरबीएल शर्मा को उनका लिंक अधिकारी बनाया गया है.

9 नई आबकारी नीति में देशी शराब के दाम में 5 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। देसी शराब की 200 एमएल की बोतल में अप्रैल माह से 5 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। साथ ही आबकारी विभाग ने देसी शराब बनाने वाली डिस्टलरी, थोक कारोबारी और फुटकर कारोबारियों की मार्जिन बढ़ा दी है।

10 यूपी के सीतापुर में दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने वॉयस सैंपल देने से मना कर दिया। सीजेएम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। इसमें कहा कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में आवाज उनकी ही है। ज्ञात हो कि जांच अधिकारी ने वॉयस सैंपलिंग के लिए जेल में नोटिस भेजा था। इसमें कांग्रेस सांसद ने 7 फरवरी तक का मौका लिया था। अब उन्होंने अपनी आवाज होने की बात कबूल ली है।

 

Related Articles

Back to top button