भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 7 सैनिक और आतंकियों को मार गिराया, कैप्टन भी ढेर
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/indian-army-32-1738922972.webp)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान भारतीय सेना पाकिस्तान के करीब 7 सैनिकों या आतंकियों को मार गिराया है। इस घटना में पाकिस्तानी सेना का कैप्टन भी मारा गया है। जानकारी के मुताबिक, बीते 4 फरवरी की रात को पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के समर्थन से बट्टल सेक्टर में 1 भारतीय सेना चौकी पर हमला करने की कोशिश की थी। भारतीय सेना इस कारिस्तानी का भीषण जवाब दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कई सैनिक मारे गए हैं। आधिकारिक जानकारी केवल क्लेमोर (माइन विस्फोट) के बारे में सामने आई है।