02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद पर भाजपा की ओर से निर्णायक बढ़त बनाए जाने के बाद जश्न शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। एक-दूसरे को संभावित जीत की बधाई भी दी।

2 बीजेपी के पूर्व सांसद पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली चुनाव को लेकर कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी जीतने जा रही है अवधेश प्रसाद का कुछ नुकसान के उनके बड़बोले के कारण हो रहा है मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी जीत रही है. नया बयान देते हुए कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजरीवाल का आमना सामना हो जायेगा तो अरविंद केजरीवाल की पतलून गीली हो जाएगी.

3 यूपी में इन दिनों योगी सरकार एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रदेश राज्य सड़क परिवहव विभाग में बड़े स्तर पर महिलाओं की सीधी भर्ती करने की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत यूपी रोडवेज में पांच हजार महिला परिचालों की सीधी भर्ती होगी. जिसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं. जानकारी के मुताबिक यूपी परिवहन विभाग में पांच हजार परिचालक पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी.

4 महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही रोडवेज बसों की मांग में भी इजाफा हो रहा है। गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज के लिए 134 महाकुंभ स्पेशल बसें भेजी गई हैं। वसंत पंचमी स्नान के बाद श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए 180 अनुबंधित बसें भी भेजी गई थीं। शनिवार को भी 150 बसें श्रद्धालुओं को लेकर भेजी जाएंगी।

5 प्रयागराज महाकुंभ हादसे की घटना पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही हैं. विपक्षी दल लगातार इस भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर सवाल उठा रहे हैं और सरकार पर सही आंकड़ें छुपाने के आरोप लगा रहे हैं. इस बीच अब यूपी की नगीना सीट से सांसद और आसपा मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भगदड़ की इस घटना को प्रशासन की घोर लापरवाही करार किया और सरकार पर मृतकों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया.

6 माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक अप्रैल 2005 से पहले के विज्ञापित पदों पर नियुक्ति पाने वाले लगभग 1845 शिक्षक-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा दिया है। विभाग के अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से शुक्रवार को ऐसे शिक्षक-कर्मचारियों की सूची जारी की गई है। इससे शिक्षकों-कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

7 एम्स गोरखपुर में एक दुर्लभ तकनीक का सफल प्रयोग हुआ है। इस तकनीक से मरीज की आंख के सामने से नाक के रास्ते सांस की नली में पाइप डाला गया बिना किसी दर्द या बेचैनी के। यह तकनीक मुंह बंद होने की स्थिति में भी मरीज को सांस लेने में मदद करती है। इस सफलता के लिए डॉ. संतोष शर्मा और उनकी टीम को बधाई।

8 नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आवास पर समाजवादी पार्टी ने दशकों से कब्जा जमा रखा है। पिछले साल अक्टूबर में इस भवन को सपा के कब्जे से मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी हुए लेकिन बाद में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी।

9 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस समय प्रयागराज में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यूपी सरकार को मेले में बेहतर इंतजामों के लिए बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सभी मुख्यमंत्री मेले में अलग-अलग समय पर पहुंच रहे हैं. मैं खुद साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचा हूं.

10 भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि यह भारत की राजनीति में बदलाव का चुनाव है. “मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अहंकार के टूटने का प्रतीक हैं। समाजवादी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से प्यार से हार स्वीकार करनी चाहिए. दिनेश शर्मा ने कहा। “जब दिल्ली में भाजपा सरकार के नेतृत्व में यमुना नदी साफ हो जाएगी, तो अरविंद केजरीवाल को नदी में डुबकी लगाने का मौका मिलेगा, जो वह अपने कार्यकाल के दौरान नहीं ले सके…

Related Articles

Back to top button