छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, मचा हड़कंप 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है,  जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत अब तक 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज जारी है। इस मामले में ग्रामीणों कहना है कि गांव में गलत तरीके से महुआ शराब बेची जा रही है, लोगों का कहना है कि इस शराब को पीने के बाद लोगों की जान चली गई है। मरने वाले सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। बता दें कि यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

हालांकि मौत की असल वजह अब तक सामने नहीं आई है। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। एक शव को बरामद कर पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कुछ लोग गंभीर हालत में अस्पताल भेजे गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में काफी लंबे वक्त से महुआ शराब बेची जा रही है। बताया जा रहा है कि कई बार इसे लेकर शिकायत भी की गई थी। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गांव में पसरा मातम

बिलासपुर के लोफन्दी गांव में मातम पसरा हुआ है, जहरीली महुआ शराब पीने से मरने वाले 7 लोगों की चिताएं एक-एक कर जल रही हैं। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है, किसी ने बेटा खोया, किसी ने भाई, तो किसी ने पति। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन अब जांच में जुटा है। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि, पिछले 8-10 साल से गांव में महुआ शराब की बिक्री हो रही है। आबकारी और पुलिस की टीम आती है, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। शिकायत के बाद कभी-कभी दिखावे की कार्रवाई की जाती है। ऐसे में सबसे बड़ी वजह यह है कि अवैध शराब की बिक्री यहां काफी बढ़ गई है। घटनास्थल पर टीआई नवीन देवांगन और एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि मामले में जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो जाएगी है। मिली जानकारी के मुताबिक एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि पुलिस शराब के स्रोत का पता लगा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। मामले में आगे की जांच जारी है।

https://www.youtube.com/watch?v=JKxGySsVQu4

Related Articles

Back to top button