दिल्ली और मिल्कीपुर में BJP की जीत पर मायावती ने कसा तंज
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/mayawati.webp)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत के बाद अब बसपा की मुखिया मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने कहा कि दिल्ली की जनता ने ‘हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की’ के तर्ज पर वोट देकर भाजपा की सरकार 27 वर्षों के बाद दिल्ली में बना दी है, तो केन्द्र की भाजपा सरकार का उत्तरदायित्त्व बनता है कि वह दिल्ली की लगभग 2 करोड़ जनता से किए गए जनहित व जनकल्याण के तमाम वादों और गारंटियों आदि को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जल्दी पूरा करे।
उन्होंने कहा, “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी ही सीट पर 61,710 वोटों से बुरी तरह हार गई। जनता के बीच यह सवाल उठ रहा है कि जब BSP द्वारा चुनावी गड़बड़ी संबंधी आवश्यक सुधार होने तक देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले के कारण इस सीट पर पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं होने के बावजूद सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई?”
मायावती ने आगे कहा कि सपा की हार पर जनता को उसके जवाब का इंतजार है, क्योंकि पिछले उपचुनाव में सपा ने अपनी हार का ठीकरा बसपा पर फोड़ने की कोशिश की थी। ऐसे में एक बार फिर यह संदेश दिया जा रहा है कि भाजपा, कांग्रेस और सपा जैसी जातिवादी पार्टियां गरीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों की हितैषी नहीं, बल्कि कई मामलों में शोषक हैं। इन सभी लोगों का हित केवल अम्बेडकरवादी बसपा में सुरक्षित है, जिसकी मिसाल यूपी में देखी जा सकती है।”
महत्वपूर्ण बिंदु
- बसपा सुप्रीमो कहा कि भाजपा को 27 साल बाद मिली सत्ता की वापसी से अन्य दलों, खासकर बी.एस.पी., को नुकसान हुआ है।
- आप और भाजपा के बीच चले लंबे राजनीतिक द्वेष, संघर्ष और टकराव के कारण दिल्ली का समुचित विकास नहीं हो पाया।
- जिसका सबसे अधिक खामियाजा गरीब और मेहनतकश वर्ग को उठाना पड़ा।