05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बोलते हुए जिले के भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिले में 27 रुपये क्विंटल की राख से फर्जी खाद बनाकर इफको कृभको और आइपीएल को पोटाश के नाम पर सप्लाई की जा रही है। सांसद ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदूषण के कारण कैंसर की चपेट में है और मुजफ्फरनगर जिले में कैंसर हास्पिटल खोला जाना चाहिए।

2 माहकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि, “देश के प्रधानमंत्री और देश की जनता का जो संगम संगम है, वही सनातन के परचम को लहरा रहा है। ”

3 उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “अरविंद केजरीवाल कुछ ऐसी चीज़ों में जाकर फंसे जिसे समाज स्वीकार नहीं करता है। इन्होंने शराब नीति से पैसा कमाया है इसलिए जनता ने इन्हें नकारा है… मैं भाजपा से कहना चाहूंगा कि कांग्रेस के समय जिस तरह शीला दीक्षित और मनमोहन सिंह जी ने काम किया था उसी तरह वे भी दिल्ली के लिए काम करें…”

4 महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला थम नहीं रहा है। उधर, अखाड़ों के नागा संन्यासी और संत काशी आने लगे हैं। पंचदशनाम अखाड़े के नागा साधुओं का काशी में आगमन हुआ। कबीरचौरा अखाड़े में उनका भव्य स्वागत कर वैदिक विधि से पूजन अर्चन किया गया। अपने आराध्यदेव की पूजा की। अभी तक तीन अखाड़ों के 550 से अधिक नागा साधु काशी पहुंच चुके हैं। वे अखाड़ों और मठों के साथ दशाश्वमेध, शिवाला, हनुमानघाट, केदारघाट, चौकी घाट आदि घाटों को भी अपनी धूनी स्थली बनाए हुए हैं।

5 कानपुर में समाजवादी पार्टी की महिला विधायक नसीम सोनकी की ननद के घर को चोरों ने निशाना बना लिया. देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देकर उनके घर से 1 किलो सोने के जेवर और ढाई लाख रुपये नकद पार कर दिए. घर में सीसीटीवी भी मौजूद था लेकिन चोर शातिर थे और घर में घुसते ही सबसे पहले उन्होंने सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी के तार को ही डीवीआर से अलग कर दिया और घर में सन्नाटा पाकर हाथ साफ कर फरार हो गए.

6 भदोही जिले में अब भूगर्भ से नलकूप, पंपसेट व सबमर्सिबल पंप लगाकर जल निकालना व उसका उपयोग और दोहन करना आसान नहीं होगा। बता दें कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों-फैक्ट्री, होटल, ढाबा, मैरिज हॉल, अस्पताल, आर प्लांट या अन्य व्यवसायिक उपयोग करने वालों तक के लिए बोरिंग कराने से पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। भूगर्भ जल विभाग इसे लेकर अब सख्त हो गई है। एनओसी न लेने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

7 यूपी के सहारनपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला समाने आया है। जहां जिला कारागर जेल में बंद एक हत्या के आरोपी की रिहाई के लिए राष्ट्रपति के नाम से फर्जी आदेश भेजा गया है. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राष्ट्रपति के नाम से जिला कारागार में एक विचाराधीन कैदी की रिहाई का आदेश पहुंचते ही खलबली मच गयी. वरिष्ठ जेल अधीक्षक को संदेह हुआ तो उन्होंने मामले की जांच कराई जिससे पता चला कि यह आदेश फर्जी है.

8 महाकुंभ मेले का आज 28वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी संगम के घाटों पर लोगों की भीड़ है. शनिवार को वीकेंड पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ संगम पर उमड़ी थी. मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम ने भी आस्था की डुबकी लगाई थी. भीड़ के कारण सभी पीपा पुल को बंद करना पड़ा था. आज रविवार को भी कुछ ऐसी ही भीड़ है. वहीं रोजाना की तरह आज भी मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है. आज शाम को प्रख्यात गायक सुरेश वाडेकर के कार्यक्रम का लोग लुत्फ उठाएंगे.

9 गोरखपुर के रामगढ़ताल किनारे बन रहा नया सवेरा फेज-2 जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने से ताल किनारे नौकायन जैसी खूबसूरती आखिरी छोर देवरिया बाईपास तक दिखाई पड़ेगी। नया सवेरा फेज-1 की तरह ही जगह-जगह बैठने के लिए बेंच के साथ ही ओपन जिमबोटिंग के लिए प्लेटफार्म विकसित किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारियों ने अब तक 85 प्रतिशत पूरा होने का दावा किया।

10 उत्तर प्रदेश में माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब वेतन का भुगतान अपार आईडी कार्ड में देरी के कारण नहीं रोका जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी डीआईओएस को वेतन न रोकने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। बिना वेतन रोके अपार आईडी कार्ड बनाने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button