12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। नेताओं की प्रतिक्रिया से प्रदेश में राजनीतिक हलचल जारी है। वहीं इसी बीच बिहार कांग्रेस के नेता किशोर कुमार झा के बयान से आरजेडी भड़क सकती है। किशोर कुमार झा ने कहा है कि कांग्रेस को 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए या अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। किशोर कुमार ने आरजेडी पर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी कांग्रेस को कमजोर सीटें दे देती है।

2 एनसीपी-शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसको लेकर अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बड़ा हमला बोला है. संजय राउत ने कहा है कि उन्हें शरद पवार से यह उम्मीद नहीं थी.

3 बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर सवाल खड़े किए गए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी ने एक आदिवासी नेता किरोड़ीलाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया पर, हरियाणा के बलात्कार के आरोपी प्रदेश अध्यक्ष से कोई सवाल नहीं पूछा. शायद राम रहीम की तरह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को बलात्कार के लिए सत्कार किया जाएगा, है न चाल, चेहरा और चरित्र का बेमिसाल मिसाल यही है बीजेपी.

4 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना के तहत अब कार्रवाई शुरू हो गई है। अधिकारियों ने हर स्तर से जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि कुछ महिलाओं अवैध तरीके से पैसे उठा रही हैं। सरकार ने उन महिलाओं की कैटेगरी बनाई है जो कि इस योजना की शर्त को पूरा नहीं कर पा रही हैं।

5 अपनी ही पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस पर बोलते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस नोटिस की जानकारी उन्हें मीडिया की तरफ से मिली लेकिन इसका जवाब वो मीडिया के माध्यम से नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि नोटिस मिला है तो इसका जवाब दे देंगे.

6 राज्य विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व आज धामी कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें सड़क हादसे रोकने संबंधी तीन अहम प्रस्ताव आएंगे। इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, भू-कानून संशोधन और पेपरलैस व वर्चुअल रजिस्ट्री संबंधी प्रस्ताव भी आने की संभावना है। बता दें कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर धामी सरकार तीन अहम फैसले ले सकती है। सचिव परिवहन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

7 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विभागों के समन्वय हेतु समिति का गठन किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समिति के अध्यक्ष और 17 सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है. इस समिति में 12 जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पांच अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. मुख्यमंत्री खुद समिति के अध्यक्ष रहेंगे.

8 भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर नशे के कारोबार को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चिट्टे का प्रकोप बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ कुछ नेता भी नशे के कारोबार में शामिल हैं। हाल ही में एसटीएफ ने पुलिस कर्मियों और तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें कई नेताओं के नाम सामने आए हैं।

9 करीब ड़ेढ़ दशक पूर्व जिला मुख्यालय स्थित यादोपुर चौक के पास हुई ब्रजेश राय तथा उनके संबंधी अशोक राय की गोली मार हुई हत्या में जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय के भाई सतीश पांडेय को एडीजे दस मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

10 पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार के 17 अगस्त 2009 के वित्त विभाग के मेमो को आंशिक रूप से अवैध करार देते हुए पेंशन में कटौती के प्रविधान को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि 33 वर्ष की न्यूनतम सेवा अवधि पूरी न करने पर पेंशन में कटौती की शर्त बिना उचित मंजूरी के जोड़ी गई थी जो अवैध है।

Related Articles

Back to top button