महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में 40 से अधिक नकल के मामले आए सामने, CM फडणवीस दिए सख्त निर्देश 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, महाराष्ट्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा के पहले दिन ही 40 से अधिक नकल के मामले सामने आए हैं। राज्य में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए फडणवीस सरकार ने सख्त रूप अपनाया है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नकल को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे, इसके बावजूद राज्य में नकल के प्रकरण सामने आए है।

बीते दिन महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (HSC) की 12वीं की परीक्षा के पहले दिन नकल करने के 42 मामले सामने आए। इसे लेकर महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के उद्देश्य में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है जिन एग्जाम सेंटर्स पर 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक रूप से नकल की सूचना मिलेगी, उन ,भी पर स्थाई रूप से रोक लगा दी जाएगी।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संवेदनशील एग्जाम सेंटर्स ड्रोन और वीडियो कैमरों से नजर रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि यदि नकल कराने में स्कूल का कोई कर्माचारी या टीचर्स की भूमिका पाई गई तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाए। यह फैसला राज्य मंत्रिमडल की बैठक के दौरान लिया गया। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों से भी बात की और एग्जाम की तैयारियों का जायजा लिया। इस मामले में CM फडणवीस ने कहा कि सभी जिलाधिकारी स्पेशल दस्ते बनाएं जो एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें और उत्तर पुस्तिकाएं संरक्षक के पास जमा होने तक वहीं रहें।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • राज्य के 3,373 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं जो 18 मार्च 2025 तक चलेंगी।
  • राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि MHC परीक्षा के पहले दिन नकल के 42 मामले सामने आए।
  • सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संवेदनशील एग्जाम सेंटर्स ड्रोन और वीडियो कैमरों से नजर रखने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button