एशेज सीरीज पर भी अब कोरोना का साया मंडराने लगा
Now the shadow of Corona started hovering over the Ashes series too
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज पर भी अब कोरोना का साया मंडराने लगा है। दोनों टीम के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (16 दिसंबर) से होना है। इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के नए कप्तान पैट कमिंस को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह अब स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे। दरअसल, मैच से एक दिन पहले यानी बुधवार की शाम को पैट कमिंस डिनर करने के लिए एडिलेड के एक रेस्टोरेंट में गए थे। इसी दौरान वे किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए। ऐसे में साउथ ऑस्ट्रेलियाई प्रोटोकॉल के मुताबिक, अब पैट कमिंस को 7 दिन सख्त क्वारनटीन में में रहना होगा। इसके चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया।
मैकगोवन ने एक वेबसाइट को बताया, “कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट ने राज्य की सीमाओं को फिर से खोलने की योजना को खराब कर दिया है।” मंगलवार को मैकगोवन ने खुलासा किया कि क्रिकेटरों को भी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना आवश्यक है। इस तरह आखिरी टेस्ट मैच पर कोरोना का संकट है, क्योंकि चौथा टेस्ट मैच 9 जनवरी को सिडनी में समाप्त होगा। ऐसे में क्वारंटाइन के प्रोटोकाल फालो नहीं हो पाएंगे।