इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़ा धुआंधार शतक, बनाया ये रिकॉर्ड
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Shubman-Gill-1-1.jpg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने शतक का आंकड़ा छू लिया है। यह शुभमन गिल के वनडे करियर का 7वां शतक है। भारतीय ओपनर ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, इसके साथ ही अब तक अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने जड़ा शतक
वहीं इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 116 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. विराट कोहली 55 गेंदों पर 52 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन शुभमन गिल ने अपनी दमदार बल्लेबाजी को जारी रखा।
भारतीय ओपनर ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, हालांकि, 112 रनों के व्यक्गित स्कोर पर वह आदिल रशीद का शिकार बनकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके अलावा शुभमन गिल का नाम बेहद खास फेहरिस्त में शुमार हो गया है। दरअसल, शुभमन गिल उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने किसी मैदान पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने का कारनामा किया हो। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक बना चुके हैं।
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने बुधवार को वनडे में 2500 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया।गिल ने जनवरी 2019 में हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया। गिल ने आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना 50 वां वनडे मैच खेल रहे हैं। शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत
- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,
- श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,
- अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड
- फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक,
- जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन,
- गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद