लखनऊ में शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, जान बचाकर भागने लगे लोग, मची अफरा-तफरी 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में एक शादी समारोह में तेंदुआ घुस आया, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। लोग जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे। उस दौरान दूल्हा-दुल्हन भी घंटों अपनी अपनी कार में फंसे रहे। यह चौंकाने वाली घटना बुद्धेश्वर रिंग रोड पर एमएम लॉन में बुधवार रात करीब 11.40 बजे हुई, जिससे सैकड़ों मेहमान सुरक्षित बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में घुसे तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। मैरिज हाल में तेंदुए की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। तेंदुए के हमले में वन विभाग के एक दरोगा घायल हो गए। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में भ्रष्टाचार के कारण हुआ है, जिसके कारण जंगलों में मानव अतिक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ आने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन खतरे में पड़ गया है।

उन्होंने पूछा कि इस मामले में कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ कहकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुद्धेश्वर रिंग रोड इलाके में एक शादी समारोह का है, जहां तेंदुआ घुस आया।
  • जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई और मेहमान अपनी जान बचाने के लिए भागे।
  • दूल्हा-दुल्हन को भी जान बचाने के लिए अपनी कार की ओर भागना पड़ा।
  • मौके पर सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

https://www.youtube.com/shorts/OfQoqO7JupA

Related Articles

Back to top button