12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/QuhtQwbwrCw-HD.jpg)
1 दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में एक्शन लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने पार्टी के सेंट्रल कॉर्डिनेटर और दिल्ली प्रदेश के प्रभारी नितिन सिंह और पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दोनों पर गुटबाजी का आरोप है। वही राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दोनों नेता दिल्ली चुनाव में एक्टिव थे तो यह कार्रवाई क्यों?
2 महाकुंभ में 14 से 17 फरवरी के बीच चार विश्व रिकॉर्ड बनेंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंच गई है। उन्हीं की निगरानी में आगे की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। आपको बता दें कि कुंभ 2019 में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बने थे।
3 महाकुंभ को लेकर बोलते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि वह मंत्रिपरिषद, विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसदों और विधायकों के साथ गुरुवार को चल रहे महाकुंभ मेला 2025 में पवित्र स्नान करने प्रयागराज जा रहे हैं। सीएम साय ने महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
4 धर्म के खिलाफ बोल रहे नेताओं को लेकर जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती ने कहा कि हमारे लिए धर्म और देश दोनों दो आंखें होनी चाहिए क्योंकि दोनों का उद्देश्य समाज राष्ट्र और विश्व का कल्याण है। धर्म और देश दोनों पर सामान चिंतन से ही श्रेया प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे नेता चाहिए जो देश और धर्म दोनों की भलाई के लिए कार्य करें और इसे अपना कर्तव्य समझे।
5 अलीगढ़ पुलिस ने कोतवाली अतरौली क्षेत्र में बियर फैक्ट्री की दीवार को तोड़कर बियर की कैन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से 648 बियर की कैन समेत 30 हजार रूपये नकद और एक चाकू के साथ इलेक्ट्रॉनिक थ्री व्हीलर बरामद किया है.
6 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने तक इसकी यात्री क्षमता 29.5 करोड़ प्रतिवर्ष होगी। इन यात्रियों को संभालने के लिए एयरपोर्ट के सभी पांच रनवे विकसित होंगे। चौथे व पांचवें रनवे के निर्माण के लिए 2,054 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। भविष्य में यात्री क्षमता बढ़ाने को रनवे की जरूरत होगी।ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बनाने से रोजगार में भी बढ़त होगी।
7 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीर्थयात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में हो रही असुविधा को लेकर भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि क्या रेल मंत्री ने तीन हजार विशेष ट्रेन चलाने का वादा 144 साल बाद वाले महाकुंभ के लिए किया था?
8 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉल की डाइनिंग में विशेष भोजन के रूप में बीफ बिरयानी परोसने का नोटिस चस्पा करने के मामले में समिति ने जांच शुरू कर दी है। दो सदस्यीय समिति ने मंगलवार को दोनों सीनियर फूड प्रोवोस्ट व अन्य कर्मचारियों के बयान लिए। वहीं जानकारी के लिए आपको बता दें कि शनिवार को सुलेमान हॉल की डाइनिंग हाल में नोटिस चस्पा किया गया था।
9 इन दिनों सरकार प्रदेश में विकास की गति लाने में जुटी हुई है। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कर्ज का भार करीब 84 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है। प्रदेश पर कुल कर्ज बढ़कर 9 लाख करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान किया गया है। राज्य के कर्ज का यह आंकड़ा इस साल के लिए अनुमानित बजट आकार 8.10 लाख करोड़ रुपये से करीब 90 हजार करोड़ अधिक होगा।
10 हाल ही में इंडिया हेट लैब की रिपोर्ट में काफी चौकाने वाले आकड़ें सामने आये हैं। रिपोर्ट के अनुसार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 2024 में नफरती भाषण देने में सबसे आगे, योगी ने 86 नफरती भाषण दिए, दूसरे नंबर पर 67 भाषणो के साथ पीएम मोदी हैं, तीसरे नंबर पर गृहमंत्री अमित शाह ने 58 भाषण दिए, इस लिस्ट में सुदर्शन न्यूज के संस्थापक सुरेश चव्हाणके पांचवें नंबर पर हैं, उन्होंने कुल 36 भाषण दिए थे।