इंद्राणी मुखर्जी ने जेल से केंद्रीय जांच एजेंसी को पत्र लिख शीना बोरा के जिंदा होने का दावा किया

Indrani Mukerjea writes letter to central probe agency claiming Sheena Bora is alive

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। शीना बोरा हत्याकांड मामले में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने अब चौंकाने वाला दावा किया है। इंद्राणी मुखर्जी ने जेल से केंद्रीय जांच एजेंसी को पत्र लिख शीना बोरा के जिंदा होने का दावा किया है। जानकारी के मुताबिक शीना बोरा ने इस पत्र में उन्होंने एजेंसी से कहा कि शीना बोरा जिंदा हैं और वो कश्मीर में हैं।

इंद्राणी मुखर्जी ने एजेंसी से शीना को कश्मीर में ढूंढने को कहा है वहीं, बताया जा रहा है कि इंद्राणी मुखर्जी को जेल में एक सहकैदी ने बताया कि उसने शीना को कश्मीर में देखा है जिसके बाद अब इंद्राणी ने सीबीआई से जांच की मांग की है।

वहीं, इंद्राणी के वकील ने इस पूरी मामले पर बात करते हुए कहा कि, इंद्राणी ने पत्र सीधी सीबाआई को लिखा है जिस कारण उन्हें पता नहीं कि इस पत्र में किन किन बातों का कैसे जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि वो जब जेल जाएंगे तब भी इंद्राणी से इस मामले की जानकारी जुटा पाएंगे।

वही, पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। हालांकि अब इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि वो जल्द सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button