वक्फ बिल रिपोर्ट रास में पेश, विपक्ष का भारी हंगामा

रिजिजू ने कहा- जांच हुई है कुछ गलत नहीं

  • कांग्रेस, टीएमसी सपा और वामपंथी दल ने लोस में किया विरोध
  • सरकार पर लगाया विलोपन का आरोप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के स्थगन प्रस्ताव और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश होने के बाद जोरदार हंगामा हो गया। विपक्ष ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। बात दे संसद के बजट सत्र की पहली बैठक गुरुवार को समाप्त होगी। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को वक्फ संशोधन विधेयक संबंधी संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश की गई, जिसके बाद विपक्षी दलों का भारी हंगामा देखने को मिला।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मैंने विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं की जाँच की है। रिपोर्ट में कोई विलोपन या निष्कासन नहीं है। सब कुछ सदन के पटल पर है। ऐसा मुद्दा किस आधार पर उठाया जा सकता है? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्य अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं, जो तथ्य नहीं है। आरोप झूठा है। जेपीसी ने पूरी कार्यवाही नियमानुसार की। जेपीसी के सभी विपक्षी सदस्यों ने पिछले 6 महीनों में सभी कार्यवाही में भाग लिया। सभी असहमति नोट रिपोर्ट के परिशिष्ट में संलग्न हैं। वे सदन को गुमराह नहीं कर सकते। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट पर चर्चा के बीच विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया।

वक्फ बोर्ड पर जेपीसी की रिपोर्ट असहमति रिपोर्ट है : खरगे

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जेपीसी की रिपोर्ट में कई सदस्यों की असहमति रिपोर्ट है। उन नोटों को हटाना और हमारे विचारों को कुचलना सही नहीं है। यह लोकतंत्र विरोधी है। उन्होंने कहा कि मैं असहमति रिपोर्ट को हटाकर पेश की गई किसी भी रिपोर्ट की निंदा करता हूं। हम ऐसी फर्जी रिपोर्टों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। यदि रिपोर्ट में असहमति के विचार नहीं हैं, तो इसे वापस भेजा जाना चाहिए और फिर से प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

लोस अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपी गई थी संसदीय रिपोट

सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेधा विश्राम कुलकर्णी ने समिति की रिपोर्ट सदन में पेश की। रिपोर्ट पेश होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और वामपंथी दल सहित कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा कर रहे सदस्य आसन के निकट आ गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच ही सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह राष्ट्रपति का एक संदेश सदन में पेश करना चाहते हैं। उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और सदन में व्यवस्था बनाने की अपील की। हालांकि, इसके बावजूद हंगामा जारी रहा।

सीतारमण पेश करेंगी नया आयकर विधेयक

सरकार ने आयकर से संबंधित कानून को समेकित करने और संशोधित करने के लिए एक विधेयक को गुरुवार को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है।

ट्रंप के सामने पीएम टैरिफ का मुद्दा उठाएं: खरगे

  • कांगे्रस अध्यक्ष ने दी मोदी को सलाह

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अपनी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो महत्वपूर्ण मुद्दों टैरिफ और भारतीय प्रवासियों के साथ व्यवहार को संबोधित करने का आग्रह किया। खरगे ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25प्रतिशत टैरिफ लगाने पर प्रकाश डाला, इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के उपायों से भारत के विनिर्माण पर गंभीर असर पड़ेगा।
खरगे ने कहा कि किसी भी देश के लिए कोई छूट नहीं, कोई अपवाद नहीं के साथ एल्यूमीनियम और स्टील के आयात पर 25प्रतिशत टैरिफ का भारत के विनिर्माण पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। यह देखते हुए कि अमेरिका हमारे सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, हमें पारस्परिक रूप से लाभकारी ढांचे के साथ दोनों देशों के लिए घनिष्ठ व्यापार संबंध बनाने चाहिए। बता दें राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क में बिना किसी अपवाद या छूट के 25 प्रतिशत की वृद्धि की। व्हाइट हाउस ने एक प्रेस नोट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प अनुचित व्यापार प्रथाओं और स्टील और एल्यूमीनियम की वैश्विक डंपिंग को समाप्त करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। इस निर्णय पर कड़ी वैश्विक प्रतिक्रियाएं आईं। यूरोपीय संघ ने जवाबी कदमों को लागू करने की कसम खाई है, जबकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टैरिफ को पूरी तरह से अनुचित करार दिया और कड़ी प्रतिक्रिया की कसम खाई। खरगे ने यह भी कहा कि अमेरिका से भारतीय अप्रवासियों के निर्वासन ने स्वाभाविक रूप से सभी भारतीयों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है, जहां व्यक्तियों को हथकड़ी लगाई गई थी, पैरों में जंजीरें बांध दी गई थीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस बात पर जोर देना चाहिए कि किसी भी भारतीय नागरिक को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए और उसके साथ अत्यंत सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए।

क्या टैरिफ-डिपोर्टेशन को लेकर ट्रंप को मना पाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम (भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह) अमेरिका पहुंच गए। वाशिंगटन डीसी में एयरपोर्ट पर उनकास्वागत हुआ, फिर ब्लेअर हाउस में भी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात की। दो दिवसीय यात्रा का यह पहला दिन तो निकल गया, लेकिन अब असल काम दूसरे दिन होना है, कल पीएम मोदी को राष्ट्रपति ट्रंप से मिलना है, यह मुलाकात कई मामलों में बेहद अहम मानी जा रही है। इस मुलाकात में मोदी और ट्रंप दोनों दशों के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग बढ़ाने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल भारत के लिए जो सबसे जरूरी मुद्दे हैं क्या उन पर भी बात होगी? और अगर हुई तो क्या पीएम मोदी अपने जिद्दी दोस्त ट्रंप को मना पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा। यह दो मुद्दे डिपोर्टेशन और टैरिफ हैं, डिपोर्टेशन की मार तो भारत झेल ही रहा है और इसे लेकर संसद में भी खूब हल्ला मच रहा है, टैरिफ की मार अभी भारत को नहीं पड़ी है लेकिन यह कभी भी शुरू हो सकती है, ऐसे में एक्शन के पहले ही ट्रंप को साध लिया जाए, संभवत: यही पीएम मोदी की कोशिश होगीर्।

अगर मेरी पत्नी आईएसआई एजेंट, तो मैं रॉ एजेंट हूं: गोगोई

  • भाजपा पर भडक़े उपनेता कांग्रेस लोस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गौरव गोगोई ने भाजपा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार किया, जिन्होंने कांग्रेस नेता की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था। गौरव गोगोई ने उनके आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि अगर उनकी पत्नी आईएसआई एजेंट है, तो वह रॉ (भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी) एजेंट हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है अगर एक परिवार जिसके खिलाफ कई मामले हैं और कई आरोप हैं, वह मुझ पर आरोप लगाता है।

केंद्र हमेशा चुनाव से पहले बजट में झूठे वादे करता है : ममता

  • पश्चिम बंगाल का बजट पेश, सीएम बोलीं- राज्य में आएगी खुशहाली

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकता। पश्चिम बंगाल का बजट पेश होने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर आप ध्यान से देखें तो केंद्र हमेशा चुनाव से पहले केंद्रीय बजट में वादे करता है और चुनाव खत्म होने के बाद उनके वादे झूठे साबित होते हैं। इससे पहले राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश किया, जो 3.89 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे पर महत्वपूर्ण ध्यान दिया गया है। सरकार ने अपने बजट में बुनियादी ढांचे और कृषि विकास परियोजनाओं की एक श्रृंखला का अनावरण किया है, जिसमें ग्रामीण कनेक्टिविटी, नदी कटाव नियंत्रण और कृषि सहायता पहल के लिए महत्वपूर्ण धन आवंटित किया गया है।
एक महत्वपूर्ण घोषणा में, भट्टाचार्य ने घोषणा की कि राज्य सरकार 1 अप्रैल, 2025 से महंगाई भत्ता (डीए) में चार प्रतिशत की वृद्धि करेगी। इससे राज्य कर्मचारियों के लिए कुल डीए 18 फीसदी हो जाएगा, जिससे उन्हें बढ़ती महंगाई के बीच काफी राहत मिलेगी। घाटल मास्टर प्लान के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं क्योंकि इस योजना को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया है इसलिए, राज्य सरकार इस योजना को पूरा करने की जिम्मेदारी ले रही है। यह परियोजना दो साल के भीतर पूरी हो जायेगी।

हर चीज में राजनीति नहीं लानी चाहिए: अमोल कोल्हे

  • संजय राउत के बयान पर एनसीपी शरद गुट नाराज

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत के इस बयान का कि राजनीति में कुछ चीजों से बचना चाहिए। कल शरद पवार ने शिंदे का तो अभिनंदन नहीं किया लेकिन अमित शाह का अभिनंदन किया। यह हमारी भावना है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, शरद पवार की पार्टी के सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि वह अपनी निजी राय व्यक्त कर सकते हैं और हर चीज में राजनीति नहीं लानी चाहिए। राकांपा संस्थापक शरद पवार द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उनके मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए कार्यों के लिए प्रशंसा करने के बाद विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में दरारें और बढ़ती दिखाई दीं।
हालांकि, सूत्रों के अनुसार पवार के इस कदम को उद्धव ठाकरे ने अच्छी भावना से नहीं लिया। राकांपा (सपा) गुट के प्रमुख पवार ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अवसर पर शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया, जिसकी अध्यक्षता राकांपा संस्थापक कर रहे हैं। सेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने भी इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे को सम्मानित करना गृह मंत्री अमित शाह को सम्मानित करने जैसा है, क्योंकि शिंदे ने उनकी मदद से ही शिवसेना को विभाजित किया था। हालांकि, पवार की पार्टी ने कहा कि यह राजनीति नहीं साहित्य से जुड़ा कार्यक्रम है।

पवार के साथ अच्छे संबंधों का आनंद लें : एकनाथ शिंदे

महाराष्ट के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा पवार गुगली गेंदें भी फेंकते हैं, जिन्हें समझना मुश्किल होता है। लोगों को पवार के साथ अच्छे संबंधों का आनंद लेना चाहिए। मेरे पवार के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी ‘गुगली’ नहीं फेंकी। मुझे पूरा भरोसा है कि वह भविष्य में भी मुझे गुगली नहीं फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि पवार महाराष्ट्र में इतने कम समय में हुए विकास कार्यों के भी गवाह रहे हैं। शिंदे ने कहा, पवार मुझे अक्सर फोन करते हैं। किसी को पवार से सीखना होगा कि राजनीतिक सीमाओं से परे जाकर रिश्ते कैसे बनाकर रखे जाते हैं।’’

देश का भविष्य खतरे में: आदित्य

शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने के लिए अपने सहयोगी और राकांपा (सपा) अध्यक्ष शरद पवार पर कड़ी अस्वीकृति व्यक्त की। सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने के लिए शरद पवार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मैं उनकी (शरद पवार) उम्र, वरिष्ठता और सिद्धांतों के बारे में बात नहीं करूंगा। हमारा सिद्धांत है कि हम ऐसे व्यक्ति (एकनाथ शिंदे) का कभी सम्मान न करें। उन्होंने (एकनाथ शिंदे) न सिर्फ हमारी पार्टी और परिवार को बल्कि महाराष्ट्र की रीढ़- राज्य में औद्योगीकरण को भी विभाजित कर दिया है। आदित्य ठाकरे ने साफ तौर पर कहा कि जो महाराष्ट्र द्रोही है, वह देश द्रोही भी होता है। इंडिया गठबंधन को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं कल रात राहुल गांधी से मिला। आज मैं अरविंद केजरीवाल से मिलूंगा। आज आपके देश का भविष्य संदेह में है।

Related Articles

Back to top button