12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 सपा नेता नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिराफ्तारी को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. ऐसे में इस मामले को लेकर अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिससे पहले सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर और सपा दफ्तर के बाहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सपा कार्यालय के बाहर कई थानों की फोर्स तैनात की गई है.

2 उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन चुनाव निष्पक्ष कराने के दावे के इतर प्रदेश भाजपा के जिलाध्यक्षों की सूची मंत्रियों, विधायकों सांसदों और बड़े नेताओं की पसंद-नापसंद के चक्कर में अटक गई है। नतीजतन जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के 15 दिन बाद भी सूची जारी नहीं हो पाई है। यही नहीं, कई जिलों में जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए तय मानकों की अनदेखी कर सूची में नाम शामिल कराने की बात भी उठने लगी है।

3 केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल का शुक्रवार को भोपाल में विवाह हुआ। समारोह में देश की राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा हुआ। समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोपाल पहुंचे, और शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया।

4 महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे-जैसे महाकुंभ का आयोजन अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे- वैसे ज्यादा-से-ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. हर दिन ये आयोजन नए रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं, श्रद्धालु आयोजन में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं से भी संतुष्ट नज़र आये।

5 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं, शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे, जिनकी उम्र 25 से 45 के बीच थी. हादसे में सभी की जान चली गई है.

6 महाकुंभ में शामिल होकर आ रहे भक्तों की श्रद्धा का केंद्र राम मंदिर व हनुमानगढ़ी ही बना है। इस कारण इन्हीं दोनों स्थानों पर सर्वाधिक भीड़ हो रही। सुबह पांच बजे जैसे ही राम मंदिर के पट खुले और दर्शन प्रारंभ हुआ तब तक हजारों श्रद्धालु रामजन्मभूमि पथ पर कतारबद्ध हो चुके थे। श्रद्धालुओं के आगमन के कारण पुलिसकर्मियों को उन्हें नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।

7 उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 5000 महिला संविदा परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. अब 17 और 20 फरवरी के अलावा 4 मार्च को भी रोजगार मेले लगने हैं. इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. परिवहन निगम में रोजगार पाने की इच्छुक महिलाओं को अभी 3 अवसर और मिलेंगे. वहीं आपको बता दें कि इससे पहले 6 फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर में मेला लगा था.

8 उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के 25 स्थानों पर संचालित ”शक्ति रसोई” ने पहले वर्ष में दो करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री कर कीर्तिमान रचा है। महिलाओं की इस सफलता को देखते हुए द्वितीय चरण में 25 जिलों में शक्ति रसोई संचालित की जाएंगी।

9 महाकुंभ 2025 में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में तीर्थराज प्रयागराज की धरती न केवल भव्य महाकुम्भ-2025 के रूप में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का साक्षात्कार कर रही है, बल्कि संगमनगरी ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की भी साक्षी बन रही है। 50 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही तीर्थराज ने शुक्रवार को स्वच्छता की दिशा में भी एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया।

10 संत प्रेमानंद की पदयात्रा स्थगित होने के बाद विरोध करने वालों को ट्रोल और बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दानव कहे जाने के खिलाफ राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ ने बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि पदयात्रा का विरोध नहीं बल्कि ध्वनि प्रदूषण को बंद करने की अपील की गई थी। आचार्य शास्त्री के बयान पर क्षमा नहीं मांगने पर आंदोलन होगा।

Related Articles

Back to top button