रायबरेली में सपा के बागी विधायक मनोज कुमार पांडेय पर लगा जमीन हड़पने का आरोप

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के रायबरेली क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय पर दलितों की जमीन हथियाने का आरोप लगा है। दलित समाज धरने पर बैठे हुए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी पीड़ित दलितों के समर्थन में विकास भवन पहुंचीं, जहां दलित समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं। रंजना चौधरी ने जिलाधिकारी को धरना स्थल पर बुलाने की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह भाजपा की सरकार है इसमें गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त की जाएगी। स्थानीय अधिकारियों की अनसुनी का नतीजा है कि आज पूरा दलित समाज धरने पर बैठने के लिए मजबूर हुआ है। दलितों के इस मामले को लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी। अपना दल यस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पटेल भी पहुंचे मौके पर।

जिला पंचायत अध्यक्ष रंजन चौधरी के अनुसार, विधायक ने नाई और धोबी समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस मामले की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी भाजपा की नेत्री हैं।
जानिए कौन हैं मनोज पांडेय?

मनोज पांडे रायबरेली की ऊंचाहार सीट से सपा के विधायक हैं। इस जिले में उनका काफी प्रभाव माना जाता है। ऐसे में सबसे बड़ी वजह है कि जब से यह सीट बनी है, उस समय से हो इस सीट पर वो लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। मनोज पांडे ऊंचाहार सीट से 3 बार विधायक रह चुके हैं। इसके साथ ही सपा सरकार में वो मंत्री भी रह चकुे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मनोज कुमार पांडे ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने किसी दलित की जमीन पर कब्जा नहीं किया है।
  • उनका दावा है कि 37 मीटर जमीन का वैध बैनामा कराया गया है और उन पर लगे आरोप राजनीतिक प्रतिस्पर्धा से प्रेरित हैं।
  • विधायक ने स्वयं जिला अधिकारी और उप जिला अधिकारी ऊंचाहार से राजस्व टीम द्वारा जमीन की पैमाइश कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button