7बजे तक की बड़ी खबरें

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर आने वाला बजट आम जनता के लिए हितकारी है....

4पीएम न्य़ूज नेटवर्कः यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर आने वाला बजट आम जनता के लिए हितकारी है…. किसानों, गरीबों और मजदूरों के हित में है…. तो हम जरूर इसका समर्थन करेंगे…. और उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए मदद होनी चाहिए…. छोटे व्यापारियों का ख्याल रखा जाना चाहिए….. ऐसे बजट का हम समर्थन करेंगे…. लेकिन अगर बजट सरकार के खुद के एजेंडा को आगे बढ़ाने वाला…. और सिर्फ कार्पोरेट के हित लिए हुआ तो हम जरूर इसका विरोध करेंगे….

2… लखनऊ में आयोजित ‘युवा उद्यमियों के साथ संवाद’ कार्यक्रम में सीएम योगी ने हिस्सा लिया….. इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमियों के साथ कई पहलुओं पर चर्चा की…. बता दें कि इस खास कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर किया गया था…. जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा उद्यमी शामिल हुए….

3… उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कल से विधानमंडल सत्र शुरू हो रहा है…. यह बजट सत्र है….. प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए विभिन्न मदों में प्रस्तुत होने के बाद बजट पर चर्चा होगी…. मैं सदन के सदस्यों से कहना चाहता हूं कि सभी लोग चर्चा में भाग लें और प्रदेश के विकास में सहभागी बने….. वहीं प्रदेश के सर्वांगीण विकास में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा….

4… उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी सत्र महत्वपूर्ण होते हैं…. लेकिन बजट सत्र सबसे महत्वपूर्ण होता है…. समाज के सभी वर्ग के लोगों के जीवन में खुशहाली आए, हम ऐसा बजट पेश करने का प्रयास करेंगे….. सदन का अधिकांश समय विषयों को लेकर चर्चा में लगे…. न कि हंगामे की भेट चढ़े ऐसी हम अपेक्षा करते हैं….

5… निषाद पार्टी प्रदेश सचिव की मौत से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में हंगामा किया…. पार्टी चीफ संजय निषाद का पुतला फूंका… और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की….। समाजवादी सभा के प्रभारी राज साहनी ने कहा कि संजय निषाद को समाज माफ नहीं करेगा…. धर्मात्मा निषाद को न्याय मिलना चाहिए….

6… प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में एक बार फिर आग लग गई…. सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है…. बता दें कि आनन-फानन पुलिस और फायर ब्रिगेड ने भीड़ को हटाया…. महाकुंभ में 30 दिन में आग की यह 5वीं घटना है…. श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में आग लगी थी…. दोनों शिविर में दो-दो पंडाल जले हैं….

7… कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने बेटे के जन्मदिन पर तलवार से केक काटा….. इसके बाद एक हाथ में तलवार…. और दूसरे हाथ में फरसा उठाकर लहराया…. जय श्री राम के नारे लगाए…. इस दौरान उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा थी…. उनके बेटे बंटी पांडेय के हाथ में डिजाइनर खंजर ले रखा था…… वहीं यह वीडियो 8 फरवरी का बताया जा रहा है….. केक काटने के बाद मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि आज दोहरी खुशी है…. एक मेरे बेटे के जन्मदिन की और दूसरी दिल्ली में एक तरफा जीत की।….

8… यूपी में गरीबों को आवास मुहैया कराने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में काम जारी है…… इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण…. और मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत दिए जा रहे पक्के आवासों को…. और अधिक सुविधाजनक बनाने का निर्णय लिया गया है….. वहीं अब लाभार्थियों को केवल घर ही नहीं मिलेगा बल्कि उनके आवासों तक सुगम पहुंच, जल निकासी, सोलर लाइट, निःशुल्क विद्युत…. और गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी…..

9… महाकुंभ की व्यवस्था और पर बीते कुछ दिनों के दौरान जमकर सवाल हो रहे हैं….. खास तौर पर पहले हुई भगदड़…. और उसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ ने तमाम सवाल खड़ किए हैं…. इसके बाद विपक्ष लगातार सरकार पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करने का आरोप लगा रहा है….. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में बड़ा आरोप लगाया है….

10… सांसद राहुल गांधी का संभावित दौरा 20 फरवरी से है….. इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है…. खासकर नगर पालिका चेयरमैन ने शहर के विकास को लेकर एजेंडा तैयार किया है…. जिस पर वह राहुल गांधी से बात करेंगे…. सिटी रिसोर्स सेंटर को चालू कराने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा….. साथ ही सांसद से इस मुद्दे को लोकसभा में उठाना को कहा जा सकता है…. साथ ही नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज को खोले जाने की बात रखी जा जाएगी….

 

 

 

Related Articles

Back to top button