बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने की कांग्रेस नेता उदित राज को गिरफ्तार करने की मांग

लखनऊ। कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था, जिस पर गुस्सा भडक़ा हुआ है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को उन पर तीखा हमला बोला और कहा कि उनके खिलाफ योगी आदित्यनाथ की पुलिस को ऐक्शन लेना चाहिए। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उदित राज ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मायावती ने दलित आंदोलन का गला घोटा था और अब समय आ गया है कि उनका ही गला घोट दिया जाए। उनके इस विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है। बसपा के नेताओं ने इसे लेकर कांग्रेस से ऐक्शन की मांग की है। बसपा नेताओं ने कहा कि यदि उदितराज को नहीं हटाया गया तो माना जाएगा कि कांग्रेस पार्टी की भी ऐसी ही राय है।सतीश चंद्र मिश्रा ने तो साफ कहा कि कांग्रेस इस पर ऐक्शन ले, वरना उसे भुगतना पड़ेगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, कांग्रेस पार्टी के इस घिनौने कार्य का करारा जवाब इस देश का दलित समाज, पिछड़ा वर्ग व हर स्वाभिमानी भारतीय चाहे वो अल्प संख्यक हो या समान्य वर्ग के लोग हो महिलाएं हो जरूर देंगे। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद उदित राज द्वारा बहन कुमारी मायावती जी पर दिया गया घृणित शर्मनाक, अपमानजनक और निंदनीय बयान न सिर्फ बहन जी का अपमान है, बल्कि यह पूरे बहुजन समाज के दलितों और स्वाभिमानी भारतीयों की गरिमा पर करारा हमला है। डॉ उदित राज ने मीडिया से कहा था, अपने सगे संबंधियों को कैसे मारोगे? तो श्री कृष्ण ने कहा कि कोई सगा संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ो और अपने लोगों को ही मार दो। पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने मीडिया से कहा, आज हमारे श्री कृष्ण ने उसी मोड़ पर कह दिया है कि सबसे पहले जो अपना दुश्मन है उसी को मार दो। जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है, जिसका जिक्र मैं ने अपने प्रेस रिलीज लिख दिया है। मायावती ने सामाजिक आंदोलन का जो गला घोंटा हैं, ऐसे में अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है। यही नहीं बसपा ने इस मामले को लेकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव जो हर मंच पर सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, जिनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है। इस मामले में अपनी चुपी रख कर परोक्ष रूप से ऐसे घृणित बयान का समर्थन कर रहें हैं। अखिलेश यादव की चुप्पी इनका असली चेहरा भी उजागर करती हैं।’आकाश आनंद बोले- अरेस्ट कर लिया जाए, दलबदलू है उदितराजउन्होंने कहा कि यदि मौजूदा भाजपा सरकार इस मामले में ऐक्शन लेकर उदित राज को गिरफ्तार नहीं करती तो माना जाएगा कि वह भी कांग्रेस के साथ मिली हुई है। यह माना जाएगा कि भाजपा भी दलित और महिला विरोधी मानसिकता रखती है। कांग्रेस पार्टी के इस घिनौने कार्य का करारा जवाब इस देश का दलित समाज, पिछड़ा वर्ग व हर स्वाभिमानी भारतीय चाहे वो अल्प संख्यक हो या समान्य वर्ग के लोग हो महिलाएं हो जरूर देंगे। बता दें कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी उदित राज को अरेस्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उदितराज खुद दलबदलू हैं।

Related Articles

Back to top button