‘ट्रंप भारत की बेइज्जती कर रहे, सरकार चुप क्यों’? जयराम रमेश का बड़ा बयान 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (USAID) के अनुदान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। USAID के अनुदान को लेकर जारी विवाद के बीच कांग्रेस ने रविवार (23 फरवरी) को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने भाजपा पर अमेरिका से फर्जी खबरें फैलाकर राष्ट्र विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी जवाब देना होगा कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क बार-बार भारत का अपमान कर रहे हैं, तो सरकार चुप क्यों है?

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

वहीं BJP ने सभी आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया और राहुल गांधी को ‘देशद्रोही’ करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट में कहा कि ‘BJP झूठे और अनपढ़ लोगों का समूह है। BJP पर तीखा हमला करते हुए जयराम ने कहा कि ‘जिस 21 मिलियन डॉलर पर भाजपाई और चरणचुंबक उछल रहे थे, वो खबर तो फेक निकली।’ 2022 में 21 मिलियन डॉलर भारत में ‘वोटर टर्नआउट’ के लिए नहीं, बांग्लादेश के लिए थे’ झूठों और अनपढ़ों की बारात है BJP.

https://x.com/Jairam_Ramesh/status/1893538690913149047

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एलन मस्क ने फर्जी दावा किया और ट्रंप ढाका-दिल्ली में कंफ्यूज हो गए। अमित मालवीय ने झूठ आगे फैलाया और BJP समर्थकों ने भी आगे बढ़ाया।’ उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप प्रशासन के DOGE ने 16 फरवरी को कहा कि USAID द्वारा भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग को रद्द कर दिया है, तबसे BJP ने कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं, लेकिन अब ऐसे में पता चल रहा है कि यह तो खबर फर्जी है। जब पैसा भारत आया ही नहीं तो रद्द क्या होगा?

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि “कहीं ऐसा तो नहीं अडानी के लिए रहम की भीख मांगने के चक्कर में देश के आत्मसम्मान से समझौता किया गया है?” ट्रंप ने हाल के दिनों में चौथी बार दावा किया है कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने भारत को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि आवंटित की।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कांग्रेस ने ट्रंप के इस दावे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
  • पार्टी ने PM मोदी से इस मामले पर अपने मित्र (ट्रंप) से बात करने और आरोप का दृढ़ता से खंडन करने का आग्रह किया है।
  • कांग्रेस ने विकास एजेंसियों, सहायता तंत्रों और बहुपक्षीय मंचों की ओर से भारत को दी जा रही धनराशि पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

 

https://www.youtube.com/watch?v=6n02hwgOmB8

Related Articles

Back to top button