महाराष्ट्र: मैच के समय लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेज् नीलेश राणे ने चलवा दिया बुलडोजर

मुंबई। महाराष्ट्र के कोंकण के मालवण में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद एक मुस्लिम शख्स ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की थी, जिसके बाद मामला गरमा गया और शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने उस आदमी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठाई. मामला बढऩे के बाद मालवण नगर परिषद प्रशासन ने आरोपी व्यवसायी की कबाड़ की दुकान पर बुलडोजर चला दिया. उसकी दुकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
दरअसल, दुकान मालिक ने भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान रोहित शर्मा के विकेट के बाद कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे. युवक पर हुई कार्रवाई का वीडियो शिवसेना नेता नीलेश राणे ने एक्स पर शेयर किया.
नीलेश राणे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘कोंकण के मालवण में एक मुस्लिम भंगार और कबाड़ी व्यवसायी ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारत विरोधी नारे लगाए. कार्रवाई के तौर पर हम इस बाहरी गद्दार को जिले से बाहर निकालकर ही रहेंगे, लेकिन उससे पहले उसका भंगार कबाड़ व्यवसाय पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. मालवण नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत की गई कार्रवाई के लिए उनका धन्यवाद.’ बुलडोजर की कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कबाड़ की दुकान को ध्वस्त किया जा रहा है.
मीडिया के मुताबिक, रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के मालवण में दो लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए. स्थानीय लोगों की ओर से विरोध किए जाने पर बहस शुरू हो गई. मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. सोमवार की सुबह, निवासियों ने कस्बे में अवैध बांग्लादेशियों और प्रवासी बसने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक रैली निकाली.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम के 23 और इमाम-उल-हक के 10 रन की बदौलत अच्छी शुरुआत की. सलामी जोड़ी ने 41 रन की साझेदारी की, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बाबर को आउट कर दिया और इमाम रन आउट हो गए. सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (47) ने 104 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला. हालांकि, भारतीय स्पिनरों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिससे पाकिस्तान की टीम 241 रन पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की.
वहीं, रोहित शर्मा के 20 रन बनाने के साथ भारत की शुरुआत सकारात्मक रही. उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल (46) और विराट कोहली (100) ने 69 रनों की मजबूत साझेदारी की. श्रेयस अय्यर (56) ने चौथे नंबर पर अहम भूमिका निभाई और कोहली के साथ 114 रन जोड़े. श्रेयस अय्यर आउट हो गए, लेकिन कोहली ने भारत की छह विकेट से जीत सुनिश्चित की और अपना 51वां वनडे शतक बनाया.

Related Articles

Back to top button