क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग अफेयर की खबरों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ‘बिग बॉस 13’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल में ही माहिरा शर्मा का नाम मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग जुड़ा। गॉसिप्स थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब पहली बार माहिरा शर्मा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इन गॉसिप्स को झूठा साबित कर दिया है।

माहिरा शर्मा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं। लेकिन अब माहिरा शर्मा ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। माहिरा ने कहा कि “मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं। मैं कभी भी किसी चीज को क्लियर नहीं करती हूं। चाहे मेरे बारे में कुछ भी कहा जाए, मैं उस पर रिएक्ट नहीं करती। लोग फैंटेसी में कुछ भी जोड़ सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हर अफवाह सच हो।”

दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं

आपको बता दें कि बॉलीवुड के गलियारों में आए दिन नए अफेयर्स की चर्चा शुरू हो जाती है। डेटिंग रूमर्स फिल्मी दुनियां में आग की तरह फैलती हैं। बीते दिनों ऐसी ही एक चर्चा शुरू हुई। दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। फिलहाल अब इस मामले के बढ़ने के बाद माहिरा शर्मा ने रिश्ते की सच्चाई बताई और दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। माहिरा शर्मा ने साफ कर दिया है कि ये अफवाहें असल में कोई मायने नहीं रखती हैं।

वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में एक पेशेवर खिलाड़ी रहे हैं और IPL में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं। फिलहाल अब माहिरा ने साफ कर दिया है कि ये अफवाहें झूठी हैं और वो किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि नवंबर 2024 में मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक की थी, जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते की चर्चा होने लगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे के करीब हैं। हालांकि, माहिरा ने साफ कर दिया कि ये सिर्फ अफवाहें हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल, माहिरा शर्मा ने इस मामले पर खुलकर बयान दे दिया है। ऐसे में अब ये साफ हो गया है कि मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा के बीच कोई रिश्ता नहीं है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=3QiSpTHK2Bk

Related Articles

Back to top button