राहुल गांधी ने सुना कुलियों का दुख, बोले- पूरी ताकत से लडूंगा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 1 मार्च को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत की थी, जिसके बाद आज उन्होंने ट्वीट कर दावा किया कि वे उनके अधिकारों के लिए पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे. राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक रुके थे और उनकी समस्याएं सुनी थीं.
राहुल ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुलियों से बात की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘किसी-किसी दिन खाने के भी पैसे नहीं होते. हम घर पर पैसे भेजें या खाना खाएं. हमारे कुली भाई ऐसी मुश्किलों में जीने को मजबूर हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान इन लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की, लेकिन इनकी आवाज नहीं सुनी जा रही. मैं इनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखूंगा और इनके अधिकारों के लिए पूरी ताकत से लडूंगा.’
राहुल गांधी ने पिछले महीने मची भगदड़ के दौरान कई यात्रियों को बचाने में कुलियों के प्रयासों की सराहना की थी. इस भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी. बातचीत के बाद राहुल ने कहा था, ‘अक्सर मानवता की रोशनी सबसे अंधेरे समय में सबसे तेज चमकती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने मानवता की मिसाल पेश की और कई यात्रियों की जान बचाई. इसके लिए मैं आज देशवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं.’
यह पहली बार नहीं था जब राहुल गांधी किसी रेलवे स्टेशन पर गए हों और स्थानीय कुलियों से बातचीत की हो. इससे पहले 2023 में भी कांग्रेस सांसद ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया था. उनके दौरे की खास बात यह थी कि उन्होंने कुली की वर्दी पहनी थी और सिर पर बोझा ढोया था.