उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई है। रविवार को उन्हें दिल्ली एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी स्थिति बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द होने के बाद रविवार तड़के करीब 2:00 बजे एम्स लाया गया था। जहां उनके हार्ट में स्टंट डाला गया है। बताया जा रहा है कि रात के समय उन्हें सोने के दौरान बेचैनी और सीने में दर्द महसूस हुआ था।
जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति को रविवार (9 March) को सुबह-सुबह एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति का इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. राजीव नारंग की निगरानी में हो रहा है। ऐसे में वहीं डॉक्टरों की टीम की उपराष्ट्रपति स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
https://x.com/AHindinews/status/1898589962305736766
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एम्स पहुंच गुए हैं।