महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है। इस दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पुणे से पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर ने सोमवार (10 March) को कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक रविंद्र धंगेकर आज शाम 7 बजे एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे। वह शिवसेना में शामिल होंगे। रविंद्र धंगेकर ने कहा कि ‘मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाता है जो पिछले 30 वर्षों से पुणे के आम लोगों के लिए लड़ रहा है। इसलिए मैं उस पार्टी के बारे में सोचने जा रहा हूं जो पुणे के लोगों के लिए लड़ते हुए मुझे ताकत देगी, इस संबंध में हम आज शाम विस्तार से बात करेंगे।’
रविंद्र धंगेकर ने कांग्रेस छोड़ने का किया ऐलान
वहीं इससे पहले भी पूर्व विधायक को लेकर इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि वह कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। हालांकि, उस समय उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह बताते हुए अपना रुख आज साफ कर दिया। आपको बता दें कि धंगेकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह सोमवार शाम उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे और उसके बाद शिवसेना में शामिल होने को लेकर अंतिम फैसला लेंगे।
रविंद्र धंगेकर ने कहा कि कांग्रेस छोड़ना दुखद है। चुनावों में सभी ने मेरे लिए मेहनत की, लेकिन मेरे समर्थकों और मतदाताओं की भावनाएं हैं कि मुझे ऐसा फैसला लेना चाहिए जिससे (कसबा) क्षेत्र में विकास कार्य हो सकें। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने शिंदे और शिवसेना के मंत्री उदय सामंत से मुलाकात की थी जिन्होंने उन्हें साथ काम करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि ‘अपने समर्थकों और मतदाताओं से चर्चा के बाद यह तय किया गया कि हमें शिंदे के साथ काम करना चाहिए। मैं आज उनसे मिलूंगा और उसके बाद निर्णय लूंगा।’
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की महायुति सरकार में गृह कलह देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे में नाराजगी लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। पुणे के पूर्व सांसद रवींद्र धांगेकर के बारे में कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। इसे लेकर रवींद्र धांगेकर और एकनाथ शिंदे की मुलाकात भी होने वाली है।