Parliament Session: राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट के मुद्दे पर सरकार को घेरा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही सोमवार (10 March) को शुरू हो गई है जो कि 4 अप्रैल तक चलेगी। संसद में विपक्ष EPIC के मसले पर जमकर हंगामा कर रहा है। इस दौरान सोमवार को लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट के मुद्दे को लेकर कहा कि अध्यक्ष जी आपने सही बात बोली, वोटर लिस्ट क्या सरकार बनाती हैं। सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती है। पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। महाराष्ट्र में ब्लैक एंड वाइट लिस्ट पर सवाल उठे हैं। पूरा विपक्ष वोटर लिस्ट पर चर्चा चाहता है।

संसद में वोटर लिस्ट के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा

इसके अलावा सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अंधेर हो गया है।लोकसभा स्पीकर ने बताया कि मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के शब्द को रिकॉर्ड से हटा दिया है। इसके बाद भी विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा जारी रखा। अर्जुनराम मेघवाल ने विपक्षी सांसदों की आलोचना करते हुए कहा कि ये लोग चेयर को धमका रहे हैं। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि स्पीकर ने सभी को बराबर समय दिया है कभी भी पक्षपात नहीं किया है। स्पीकर ने दो टूक कहा कि जो भी सदस्य सदन की मर्यादा को तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस के समन्वय की उम्मीद है। दक्षिणी राज्यों में केंद्र सरकार की तीन-भाषा नीति को आगे बढ़ाने के कदम ने तमिलनाडु में एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। दक्षिणी राज्य परिसीमन की संभावना से भी नाराज हैं, जिसे अगले साल लागू किए जाने की संभावना है। तीन-भाषा नीति की तरह इसके खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कर रहे हैं। विपक्ष आरोप लगा रहा है इतने अहम मुद्दे से सरकार बचने का प्रयास कर रही है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=hWmmrtR7YC8

Related Articles

Back to top button