रेलवे ट्रैक पर फंसी एंबुलेंस को मालगाड़ी ने 100 मीटर तक घसीटा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ओड़िशा के रायगढ़ा-मलकानगिरी-कोरापुट रेल लाइन पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जानकारी के अनुसार, यहां सिकरपाई और भालुमास्का स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी ने एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसके बाद भी ट्रेन नहीं रुकी और करीब 100 मीटर तक एंबुलेंस की घसीट दिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में आठ मरीज आंख की सर्जरी के लिए जा रहे थे। इसी बीच एंबुलेंस ट्रैक पर फंस गई, तभी ट्रेन आ गई और ये हादसा हो गया।
जानिए पूरा मामला
रेलवे ने इस घटना पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि घटना स्थल पर 3 नवंबर 2024 को सुरक्षा के तहत घेराबंदी की गई थी, लेकिन कुछ गांववालों ने अवैध रूप से इस बाड़ को हटा दिया था। इस कारण से एंबुलेंस रेलवे ट्रैक पर फंस गई। रेलवे ने इसे अवैध अतिक्रमण का मामला बताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।