दिल्‍ली के आनंद विहार की झुग्गी में आग लगने से 3 मजदूरों की मौत, मची अफरा-तफरी  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली के आनंद विहार इलाके से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। आनंद विहार इलाके में एक झुग्गी में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लकड़ी के प्लाईबोर्ड से बनी हुई झुग्गी में हादसे के वक्त 4 लोग सो रहे थे। नितिन नाम के युवक ने छप्पर को हटाकर बाहर झुग्गी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। इसमें रहने वाले लोगों ने सामान चोरी के डर से झुग्गी के दरवाजे पर चेन बांधकर अंदर से ताला लगाया हुआ था। ताले की चाबी न मिलने व धुआं अधिक होने से तीन लोग झुग्गी के अंदर ही फंस गए। जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया।

जानिए पूरा मामला

यह हादसा 11 मार्च को तड़के 2 बजकर 42 मिनट पर हुआ। मंगलम रोड पर बनी एक झुग्गी में सिलेंडर फटने की वजह से हादसा हो गया। आग इतनी भीषण थी कि अंदर मौजूद 3 मजदूर बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए। वहीं एक मजदूर को हल्की चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे मके भीतर धधकती आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो सगे भाई थे। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IGL कंपनी के 4 मजदूर नाला के पास DDA प्लॉट और रोटरी क्लब ऑफिस के बगल में एक झुग्गी में रहते थे। रात के समय बांदा का रहने वाला जग्गी, औरैया का श्याम सिंह, औरैया का ही कांता प्रसाद और गाजियाबाद का नितिन उस टेंट में सो रहे थे, उस दौरान अचानक आग लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर झुग्गी में रोशनी के लिए लालटेन रखते थे और सोने से पहले झुग्गी के गेट पर ताला लगा देते थे।इस मामले में नितिन नाम के घायल मजदूर का कहना है कि रात 2 बजे श्याम सिंह ने झुग्गी में आग देखी और सभी को जगाने लगा, उसने दरवाजे का ताला खोलकर भागने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सका, लेकिन नितिन सिंह वहां से बाहर निकलने में कामयाब हो गया, लेकिन बाकी सभी मजदूर अंदर ही फंसे रह गए।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया।
  • मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।
  • नितिन सिंह, अन्य मजदूर जीतेंद्र और रामपाल (मृतक कांता और श्याम सिंह के पिता) के बयान दर्ज किए गए हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=y4oep0wtM3g

Related Articles

Back to top button