कौशांबी: कुल्हाड़ी से काटकर मां और बेटे की हत्या, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस बीच कौशांबी जिले के एक गांव में कथित तौर पर अवैध संबंध के शक में एक युवक और उसकी मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। यह घटना सामने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव की है।

थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तीनों ने सर्वजीत और उसकी मां संगीता (49) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए। जिसकी वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सर्वजीत के पिता की तहरीर पर शनि, श्रवण और उसकी मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चरवा के थाना प्रभारी जगदीश कुमार, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक और बीट के सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी श्रवण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मौके से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने 4 टीम गठित की गई हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=y4oep0wtM3g

Related Articles

Back to top button