पाकिस्तानी सेना को मिली बड़ी सफलता, 104 यात्रियों को छुड़ाया, 16 आतंकी ढेर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में पाक सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत में एक सुरंग में बलूच आतंकवादियों द्वारा एक यात्री ट्रेन पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने कम से कम 16 आतंकवादियों को मार गिराया और 104 यात्रियों को बचा लिया गया है। इसके साथ ही अन्य यात्रियों को भी मुक्त कराने का अभियान जारी है। बलूच और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस मामले में बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद का कहना है कि ‘‘सुरक्षा बलों ने एक डिब्बे से 80 यात्रियों – 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चों – को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है।’’ इसके बाद 24 अन्य यात्रियों को भी छुड़ाया गया। उन्होंने बताया कि करीब 400 यात्री अभी भी ट्रेन में ही हैं, जो सुरंग के अंदर है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
उन्होंने बताया कि पेशावर जाने वाली यात्री ट्रेन पर ‘‘भीषण’’ गोलीबारी की खबरों के बीच बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। इस बीच, पाकिस्तान रेलवे ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आपातकालीन डेस्क स्थापित किया है क्योंकि चिंतित रिश्तेदार अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पहुंच रहे हैं। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।