IPL 2025: जसप्रीत बुमराह का करियर खत्म हो जाएगा, शेन बॉन्ड ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है। शेन बॉन्ड का कहना है कि अगर बुमराह को एक बार और चोट का सामना करना पड़ा, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। बता दें कि अतीत में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जो चोट की वजह से नहीं खेल पाए हैं और बुमराह को लेकर भी अब इसी तरह की खबर सामने आ रही है।
शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर कही ये बात
शेन बॉन्ड ने माना है कि अब समय आ गया है कि टॉप मैनजमेंट बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने में फोकस करे। पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा कि तेज गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा उस समय होता है जब गेंदबाज टेस्ट खेलने के बाद सीधे टी-20 खेलने के लिए उतर जाता है। यही कारण है कि बॉन्ड के भविष्य को लेकर चिंता जताई है।
बॉन्ड ने जताई चिंता
शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर कहा कि देखिए बुमराह ठीक रहेंगे लेकिन यह उनके वर्कलोड पर निर्भर करता है। मैं तो यही कहूंगा कि मैनेजमेंट उनके कार्यभार को संभल कर मैनेज करें, आगामी सीरीज को देखते हुए उन्हें आराम मिलनी चाहिए। उन्हें कब आराम मिलना चाहिए, यह मैनेजमेंट को तय करनी चाहिए, कहां उनके लिए ज्यादा खतरा हो सकता है? ये सभी बातें अब बुमराह के लिए सोचनी होगी। ऐसे में यह तय करना होगा कि IPL के तुरंत बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जाने के लिए कितना आराम मिल रहा है, तुरंत उन्हें जोखिम के लिए खड़ा नहीं करना होगा।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच रहे शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है। दरअसल, IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, बुमराह मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं. ऐसे में बॉन्ड ने यह चिंता जताई है कि बुमराह और टॉप मैनेजमेंट को सोच समझ कर आगे अपने कदम बढ़ाने चाहिए।