अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियां… लखनऊ से लेकर हरियाणा तक बीजेपी में असंतोष

विधानसभा में बीजेपी मंत्री-विधायक के बीच तू-तड़ाक

  • सभासदों का विद्रोह तो विधायक ने लगाये मंत्री पर भ्रष्टाचार के सदन में आरोप
  • अपनों से ही लडऩा पड़ रहा है बीजेपी को

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ के बाद अब हरियाणा से खबर आ रही है कि बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री पर सदन में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं। यही नहीं विधायक और मंत्री के बीच तू-तड़ाक भी जमकर हुई हैं। दोनों ही घटनाएं मामूली नहीं है। दोनों ही जगह लड़ाई अपनों से अपनो की है। दोनों ही जगह आरोप भ्रष्टाचार के हैं।
हरियाणा विधानसभा में सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक के बीच तू-तड़ाक, मैं-मैं, बात जलेबी से निकलकर गोबर खाने तक पहुंच गई जिसका अंत आरोप साबित होने पर राजनीति तक छोड़ देने के ऐलान से हुआ। घटनाक्रम शर्मनाक था, लेकिन दिलचस्प भी। लोकतंत्र के मंदिर में पूरे देश ने देखा कि किस तरह मवालियों जैसी भाषा का इस्तेमाल बीजेपी के मंत्री और विधायक एक दूसरे के लिए कर रहे थे। पूरा मामला सोनीपत जिले के गोहाना से विधायक और कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और भाजपा के ही जींद जिले की सफीदों विधानसभा सीट से विधायक रामकुमार गौतम के बीच का है । अरविंद राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के लिए खड़े हुए थे। अरविंद कह रहे थे कि ये जलेबी हरियाणा से निकल कर महाराष्ट्र तक पहुंच चुकी है। अब बिहार में भी ये पहुंचने वाली है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण इस पर कहने लगे कि गोहाना की जलेबी का बार-बार नाम लेकर मुंह में पानी ला दिया, लेकिन ये नहीं बताया कि खिलाओगे कब। इस बीच राम कुमार कहने लगे अब गोहाना की जलेबी शुद्ध नहीं रहीं। ये देशी घी में नहीं बनाई जाती, लेकिन उनके इस्तेमाल किए गए शब्द और कहने का अंदाज ऐसा था कि अरविंद को बुरा लग गया। इसके पीछे वजह शायद यह थी की उनका दावा उनकी ही पार्टी के विधायक ने तार-तार कर दिया था।

लखनऊ नगर निगम में भी खिचीं तलवारें

लखनऊ नगर निगम जहां लंबे समय से बीजेपी का वर्चस्व है और इस घटना से पहले कभी निगम सदन में इस प्रकार की घटना नहीं घटी। सभासदों का कार्यकारणी बैठक के बहिष्कार की खबर को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। यह बहिष्कार अंदर पनप रहे असंतोष को बाहर लाया है और यह घटना एक दिन में घटित नहीं हुई है। सभासदों ने लंबी प्लानिंग के बाद जिस एकजुटता का परिचय दिया वह गौर करने लायक है। बीजेपी आलाकमान ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। जिन सभासदों ने विद्रोह किया वह सभी पार्टी लाइन पर लंब समय से राजनीति कर रहे हैं। सभासद एक कंपनी का विरोध कर रहे हैं जिस पर आरोप है कि सभी ठेके उस कंपनी को मिल रहे हैं और उच्चाधिकारी बजट का बंदरबाट कर रहे हैं।

मंत्री बोले- छोड़ दूंगा राजनीति

जवाब में अरविंद शर्मा ने कहा कि ये पता नहीं किस किस दुकान पर चले जाते हैं। वह यहीं नहीं रुके। वह कहने लगे कि ये तो शर्त लगाकर 10 किलो गोबर तक पी गए थे। रामकुमार गौतम की तरफ इशारा करते हुए यकीन से वह बोले कि इन्हीं से पूछ लो। जवाब में रामकुमार गौतम भी कहां रुकने वाले थे। अरविंद शर्मा पर उन्होंने बड़े गंभीर आरोप लगा दिए। स्पीकर ने जिन्हें बाद में कार्यवाही से निकाल दिया, लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था। सत्तापक्ष के ही दो विधायकों में गर्मागर्मी से सरकार की किरकिरी हो चुकी थी। आरोप बेहद गंभीर किस्म के थे। विपक्ष ने भी मुद्दे को हाथों हाथ लपक लिया। कांग्रेस के विधायक खड़े होकर आरोपों पर जांच की मांग करने लगे। उधर, अरविंद शर्मा तिलमिलाए बैठे हुए थे। उनकी जग हंसाई हो चुकी थी। लिहाजा, भरपाई के लिए अरविंद शर्मा ने ऐलान किया कि यदि रामकुमार गौतम लेन-देन की एक भी बात सिद्ध कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।


भाजपा का 2500 रुपये का वादा साबित हुआ जुमला: आतिशी

  • आप ने कसा दिल्ली सरकार पर तंज

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वे दिल्ली की महिलाओं से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं, जिसमें 2,500 रुपये की सहायता और मुफ्त एलपीजी सिलेंडर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता से कई वादे किए थे। 2500 रुपये का वादा जुमला साबित हुआ। दिल्ली की महिलाओं को होली के दौरान मुफ्त सिलेंडर मिलने थे। आतिशी ने आगे कहा कि होली में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं और दिल्ली की महिलाएं मुफ्त सिलेंडर का इंतजार कर रही हैं।
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में महिलाएं खाली सिलेंडर लेकर भाजपा और उनके झूठे वादों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने पार्टी घोषणापत्र में, भाजपा ने महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया था। पार्टी ने ऐसे परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर कम आय वाले परिवारों की मदद करने का भी वादा किया। इसके अलावा, पार्टी ने होली और दिवाली के मौकों पर एक-एक मुफ़्त सिलेंडर देने का भी वादा किया। 8 मार्च को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली की सीएम ने कहा कि वह महिलाओं के कल्याण और सुरक्षा के लिए काम करेंगी। आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि वह चुनावी वादों को पूरा करने से बचने के लिए दोष-प्रत्यारोप में लगी हुई है।

ट्रेन हाईजैक में भारत का हाथ : पाकिस्तान

  • शहबाज सरकार का बड़ा आरोप

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया, जिसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ट्रेन हाईजैक को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इससे पहले बलूच विद्रोहियों ने सामान्य नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया गया, जबकि पाकिस्तानी सेना के जवानों, खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया है, समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और ट्रेन को पटरी से उतारने का दावा किया है। बलूच विद्रोहियों ने 214 यात्रियों को बंधक बनाने का भी दावा किया है।

नीतीश कुमार भंगेड़ी हैं, मेरा अपमान किया: राबड़ी देवी

  • विधान परिषद में टकराव के बाद सीएम पर भडक़ीं पूर्व सीएम

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। आरजेडी विधायकों ने विधानसभा सत्र से वॉकआउट करते हुए आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार और सत्तारूढ़ गठबंधन, एनडीए ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित बिहार की महिलाओं का अपमान किया है। आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बाद में कहा कि नीतीश कुमार भंगेड़ी है, भांग पीकर विधानसभा आते हैं। वे महिलाओं का अपमान करते हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं। उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे, तब हमने किस तरह का काम किया था।
उनके आस-पास के लोग जो कहते हैं, वही वे बोलते हैं। उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और भाजपा के कुछ नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में लूट, हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इससे पहले राजद नेता राबड़ी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पार्टी द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लिया, जिसमें उनके बेटे तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। राबड़ी देवी ने पूछा, ‘‘नीतीश कुमार दावा करते हैं कि बिहार में जो भी अच्छा हुआ है, वह 2005 के बाद से हासिल हुआ है, जब वे सत्ता में आए थे। नीतीश पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने दावा किया कि वह यह कहने की हिम्मत रखते हैं कि बिहार में उनके सत्ता में आने से पहले लड़कियां और महिलाएं कपड़े नहीं पहनती थीं।

भाजपा विधायक के बयान पर भडक़े तेजस्वी

बिहार के एक विधायक द्वारा मुसलमानों से होली पर घर से बाहर न निकलने की अपील पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने पूछा है कि क्या राज्य विधायक के पिता का है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वे विधायक को फटकारें और उनसे माफी मंगवाएं। मधुबनी जिले के बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने अपनी टिप्पणी पर विस्तार से बताते हुए मीडिया से कहा कि टकराव से बचने के लिए मुसलमानों को होली पर घर पर ही रहना चाहिए। इस बार होली शुक्रवार को है और मुसलमान शुक्रवार को सामूहिक नमाज अदा करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बयान दिया कि होली के मौके पर मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। क्या यह पिता का राज्य है? वह कौन है? वो ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं? जब महिलाएं अपने सम्मान के लिए आवाज उठाती हैं तो वो उन्हें डांटते हैं।

संसद में अवैध खनन पर घिरी मोदी सरकार

  • तीन भाषा नीति को लेकर तनातनी जारी
  • विपक्ष का हंगामा भाजपा बोली- विवाद करना उचित नहीं

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष ने सरकार को मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी के आरोपों, अमेरिका की टैरिफ से जुड़ी धमकियों, परिसीमन और मणिपुर जैसे मुद्दों पर घेर रखा है। इसके जवाब में सरकार ने विपक्षी नेताओं के बयानों को मुद्दा बना लिया है।
लोकसभा में पवन ऊर्जा के एक प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया और सदन से वॉकआउट किया। दरअसल कांग्रेस सांसद ने पवन ऊर्जा के एक प्रोजेक्ट को लेकर सवाल किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया तो विपक्ष ने हंगामा कर दिया और सरकार पर अदाणी के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया। इसके बाद विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए।

लोस में उठा अवैध कोयला खनन का मुद्दा

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अवैध कोयला खनन का मामला उठा। सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कोयला खनन को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों पर सवाल किए, जिनका केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने जवाब दिए।

कोई भी व्यक्ति कई भाषाएं सीख सकता है : सुधा मूर्ति

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, होली रंगों का त्योहार है, देश के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं। संसद में एनईपी के तहत 3-भाषा नीति को लेकर हो रहे हंगामे पर उन्होंने कहा, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कोई भी व्यक्ति कई भाषाएं सीख सकता है और मैं खुद 7-8 भाषाएं जानती हूं। मुझे हमेशा सीखने में मज़ा आता है और बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं।

नई शिक्षा नीति में भाषा को विवाद बनाना गलत : ओराम

केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने एनईपी के तहत 3-भाषा नीति पर संसद में हो रहे हंगामे पर कहा, कांग्रेस जब पहली बार सत्ता में आई थी, तब बहुत पहले ही हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन इसके बावजूद यह(एनईपी) कहा गया है कि आप अपनी मूल भाषा में भी काम कर सकते हैं लेकिन हिंदी को भी कुछ प्रमुखता दें, बस इतना ही कहा गया है। यह व्यक्तिगत रुचि का मामला है कि कौन किस भाषा में पढ़ेगा और काम करेगा।

Related Articles

Back to top button