बम धमाके से दहला पाकिस्तान, 90 सैनिकों की मौत, मचा हड़कंप 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद लगातार आतंकी हमले की घटना सामने आ रही है। एक और नए धमाके से पाकिस्तान दहल गया है। इस बीच रविवार (16 मार्च) को बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर हमला हो गया, वहीं इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। सूत्रों के मुताबिक BLA ने दावा किया कि इस अटैक में उसने पाकिस्तानी सेना के 90 जवानों को ढेर कर दिया है।

यह दावा पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के एक युवा नेता ने किया है। यह धमाका अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में रविवार (16 March) को हुआ, जहां सुरक्षा बलों को ले जा रही, एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। वहीं इसमें कम से कम 5 अधिकारियों की मौत होने और 10 अन्य घायल होने की खबर दी है।

इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी का कहना है कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट से पास की एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की। किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी पर जा रहा है, जिसने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला किया था, उसमें सवार करीब 400 लोगों को बंधक बनाया था और 26 लोगों को मार डाला था।

द बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना के काफिले पर नोशिकी में हमला हुआ। आरसीडी हाईवे पर सेना के काफिले पर हमला किया गया। यहां पहले सिलसिलेवार कई धमाके हुए और फिर भारी गोलीबारी हुई। इस हमले के बाद कई एंबुलेंस और सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया, जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • संगठन ने कहा कि हमले के तुरंत बाद BLA के फतह दस्ते ने आगे बढ़कर एक बस को पूरी तरह घेर लिया है और उसमें सवार सभी जवानों पर हमला कर उन्हें मार डाला।
  • BLA की ओर से दावा किया गया कि इस हमले में पाकिस्तान सेना के 90 जवान मारे गए।

 

https://www.youtube.com/watch?v=GCllbq4OPfU

Related Articles

Back to top button