नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: नॉर्थ मैसेडोनिया से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। नॉर्थ मैसेडोनिया में रविवार (16 Mrach) को यहां कोकानी में स्थित पल्स नाइट क्लब में भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से 51 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 100 अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग जब तक मदद को पहुंचता, तब तक इन लोगों की जान जा चुकी थी। घायलों में कई की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक नॉर्थ मैसेडोनिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में भीषण आग लगी दिख रही है और आसमान में घना धुआं दिख रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।
बताया जा रहा है कि यह आग तड़के 2 बजे लगी। उस वक्त नाइट क्लब में नॉर्थ मैसेडोनिया की चर्चित हिप-हॉप जोड़ी ADN का कार्यक्रम चल रहा था। इस कंसर्ट में करीब 1500 लोग हिस्सा लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि घटना के कई घंटों बाद तक भी नाइट क्लब में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
शुरुआती जांच के अनुसार शो के दौरान इस्तेमाल किए गए पायरोटेक्निक (एक तरह की आतिशबाजी) की वजह से यह आग लगी। जो वीडियो फुटेज सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि स्टेज से निकली चिंगारी की वजह से छत पर आग लग गई। इसके बाद ये आग तेजी से पूरे क्लब में फैल गई। यह देखते हुए अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- परिवार के सदस्य अस्पतालों और कोकानी में कार्यालयों के सामने एकत्र होकर अधिकारियों से इस संबंध में अधिक जानकारी देने की गुहार लगा रहे हैं।
- तोशकोवस्की ने कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।