RBI को लंदन के सेंट्रल बैंक ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड से किया सम्मानित

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बीच RBI को सेंट्रल बैंकिंग, लंदन द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। आरबीआई को ‘प्रवाह’ और ‘सारथी’ डिजीटल पहल के लिए चुना गया है। इससे केंद्रीय बैंक में पेपर का इस्तेमाल कम हुआ है। जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंकिंग ने एक प्रेस बयान में कहा कि ये दोनों पहल इस काम के लिए महत्वपूर्ण रही हैं।

इसे लेकर यूनाइटेड किंगडम (UK) के लंदन स्थित सेंट्रल बैंकिंग की ओर से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (16 March)को भारतीय रिजर्व बैंक को बधाई दी है। PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पर RBI की पोस्ट को कोट करते हुए लिखा कि यह सराहनीय उपलब्धि है, जो शासन में इनोवेशन और दक्षता को दिखाती है।

PM मोदी ने कहा कि यह कामकाज के संचालन में नवोन्मेषण और दक्षता पर जोर देता है। आरबीआई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि उसे ब्रिटेन में लंदन स्थित सेंट्रल बैंकिंग द्वारा ‘डिजिटल रूपांतरण पुरस्कार-2025’ के लिए चुना गया है। पुरस्कार समिति ने इस बात पर गौर किया कि दोनों डिजिटल पहलों ने पेपर-बेस्ड सबमिशन के इस्तेमाल को कम किया है, जिससे RBI की आंतरिक और बाहरी प्रक्रियाओं में बदलाव आया है।

केंद्रीय बैंक ने पोस्ट में लिखा कि RBI को इन-हाउस डेवलपर टीम द्वारा डेवलप किए गए ‘प्रवाह’ और ‘सारथी’ सिस्टम सहित अपनी पहलों के लिए सम्मानित और मान्यता दी गई है। पुरस्कार समिति ने इस बात पर गौर किया कि दोनों डिजिटल पहलों ने पेपर-बेस्ड सबमिशन के इस्तेमाल को कम किया है, जिससे RBI की आंतरिक और बाहरी प्रक्रियाओं में बदलाव आया है।

Related Articles

Back to top button