आपराधिक घटनाओं से दहला गुजरात, कांग्रेस ने मोदी मॉडल पर उठाए सवाल
गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा और सूरत में बड़ी घटनाओं के बाद डीजीपी विकास सहाय ने पूरे राज्य की पुलिस को गुंडों की सूची बनाने का ऑर्डर दिया है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात में होली के मौके पर कानून-व्यवस्था को लेकर जारी किए रेड अलर्ट के बाद भी अहमदाबाद में गुंडागर्दी, वडोदरा में हिट एंड रन….. और सूरत में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद डीजीपी विकास सहाय ने मोर्चा संभाल लिया है…… डीजीपी विकास सहाया ने अगले 100 घंटे में राज्य के सभी बड़े शहरों के सीपी….. और जिला पुलिस अधीक्षकों को गुंडों (असामाजिक तत्वों) की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं…… पुलिस को जीरो टॉलरेंस के साथ अपराध नियंत्रण के निर्देश दिए हैं….. डीजीपी के ऑर्डर के बाद पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है….. बता दें कि अहमदाबाद में खुलेआम गुंडागर्दी पर कांग्रेस ने सीधे सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी के साथ पीएम मोदी के मॉडल पर सवाल उठाए थे…..
आपको बता दें कि डीजीपी विकास सहाय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी पुलिस कमिश्नर, रेंज प्रमुख….. और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित करके सख्ती के निर्देश दिए हैं…… डीजीपी ने 100 घंटों में राज्यभर के पुलिस थाना क्षेत्रों में असामाजिक गुंडा तत्वों की सूची तैयार करने के आदेश हैं…… इस सूची में शामिल किए जाने वाले तत्वों में वे लोग होंगे जो बार-बार शारीरिक अपराध, धमकी-उगाही, संपत्ति संबंधित अपराध, मादक पदार्थों….. और जुए का अवैध व्यापार करने, खनिज चोरी जैसे अपराधों में लिप्त हैं……. और जो समाज में भय का माहौल पैदा करते हैं….. वहीं इन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रमुख ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं….