राहुल के बयान का दिखा असर, कांग्रेस में होगी छंटाई

गुजरात में राहुल गांधी ने यह कहकर हलचल मचा दी थी कि कांग्रेस में दो टीम है और उनमें से एक बीजेपी से मिली हुई है... उनके बयान के बाद कांग्रेस में उन नेताओं पर तलवार लटक रही है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी ही पार्टी के नेताओं को लेकर जो बयान दिया था….. धरातल पर उसका असर होता नजर आ रहा है…… पार्टी ऐसे 20-30 नेताओं पर कार्रवाई कर सकती है….. जिनको लेकर राहुल गांधी ने इशारा किया था….. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि सबूत मिलने पर कार्रवाई होगी….. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि गुजरात कांग्रेस में दो टीम है…… एक जो पार्टी की विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध है….. और दूसरे जो बीजेपी से मिली हुई है…… गुजरात कांग्रेस के नेता अब राज्यसभा सांसद….. और गुजरात प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल की तरफ देख रहे हैं कि वे क्या फैसले करते हैं……

आपको बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राहुल गांधी अपने मन की बात करते हैं…… जब वह गुजरात के कार्यकर्ताओं और स्टाफ से मिलने आए थे….. मैंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे कुछ भी कह सकते हैं…. जो वह महसूस करते हैं….. वे मेरी गलती भी बता सकते हैं….. और उन्होंने कहा कि मुलाकात में ऐसा फीडबैक दिया गया कि कांग्रेस में रहते हुए भी कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए हैं….. कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात कही….. हर कोई बीजेपी की दादागिरी के बारे में बात कर रहा था….. हमें कांग्रेस सरकार में गांधीवादी मॉडल को फिर से  स्थापित करने की जरूरत है…..

 

Related Articles

Back to top button