अमृतसर में बड़ा धमाका, ग्रेनेड हमला करने वाले का हुआ एनकाउंटर, दहशत में लोग 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पंजाब के अमृतसर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान अमृतसर में बड़ा धमाका कर दहशत फैलाने वाला आरोपी एनकाउंटर में मारा गया। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर जिले के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था। आपको बता दें कि यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं CCTV कैमरे में दिखे दोनों हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने 24  घंटों के अंदर ही बदमाशों का पता लगाया और एक बदमाश के साथ एनकाउंटर हुआ।

दहशत फैलाने वाला आरोपी का हुआ एनकाउंटर

पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक पर दो लोग आते हैं, उनके हाथ में एक झंडा भी है। वह कुछ सेकंड रुकते हैं और फिर किसी चीज को फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह लोग मौके से भागते हैं, उसी दौरान एक बड़ा धमाका हुआ।

अमृतसर में मंदिर पर हैंड ग्रेनेड फेंकने वालों के साथ मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ एयरपोर्ट रोड पर होटल रेडिसन के पास हुई है। दोनों आरोपियों को गोली लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन धमाके के कारण मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन इस धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोगों की नींद खुल गई और लोग दहशत में आ गए।

इस मामले में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया, इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से कहा  कि इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। भोले-भाले नौजवानों को गुमराह कर इस तरह के हमलों के लिए उकसाया जा रहा है। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=IYY3dwJpBy8

Related Articles

Back to top button