जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। उसके पास से एक AK-47 और गोला बारूद बरामद हुआ है।दरअसल, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में कई आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक हंदवाड़ा के क्रमहूरा जचलदारा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। ऐसे में पुलिस और सुरक्षाबलों काम पर लगे हुए हैं। बता दें कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।