तमिलनाडु में अन्नामलाई समेत कई भाजपा नेता पुलिस हिरासत में

4PM न्यूज़ नेटवर्क: तमिलनाडु की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस दौरान तमिलनाडु की राजनीति में द्रमुक और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, भाजपा ने शराब की खुदरा सरकारी दुकानों (TASMAC) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। वहीं इससे पहले ही सोमवार (17 Mrach) को ही तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दें कि राज्य भाजपा प्रमुख अन्नामलाई और तेलंगाना के पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन सहित तमिलनाडु के कई भाजपा नेताओं को आज चेन्नई शहर की पुलिस ने सरकारी शराब खुदरा विक्रेता तमिलनाडु राज्य विपणन निगम लिमिटेड (TASMAC) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया।

भाजपा प्रमुख अन्नामलाई समेत कई नेता हिरासत में

जानकारी के अनुसार हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 1,000 करोड़ रुपये की अनियमितताओं के आरोपों के बाद भाजपा ने शहर में TASMAC मुख्यालय पर विरोध मार्च और धरना देने की घोषणा की थी। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर सुंदरराजन ने संवाददाताओं से कहा कि “वे मुझे मेरे घर से गिरफ्तार कर रहे हैं। मैं अलग से नहीं जाऊंगी। मैं चाहती हूं कि सभी मेरे साथ आएं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि तमिलिसाई सुंदरराजन समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने “घर में नजरबंद” कर दिया है। हिरासत में लिए गए वरिष्ठ पदाधिकारियों में महिला मोर्चा प्रमुख और कोयंबटूर दक्षिण से विधायक वनथी श्रीनिवासन, विनोज पी सेल्वम और अमर प्रसाद रेड्डी शामिल हैं। ED ने पहले दावा किया था कि उसने TASMAC के संचालन में “कई अनियमितताओं” का खुलासा किया है, जिसमें निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेर और विभिन्न डिस्टिलरी कंपनियों के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी लेनदेन शामिल है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ED का दावा है कि TASMAC के प्रबंधन में कई अनियमितताएं पता लगी हैं।
  • ED ने दावा किया कि बीते 6 मार्च को TASMAC के कर्मचारियों, डिस्टिलरी के ऑफिस और संयंत्रों पर छापेमारी के बाद उसे ये सबूत मिले हैं।
  • इतना ही नहीं इसमें निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेर और डिस्टिलरी कंपनियों के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी लेनदेन शामिल हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=n50zNYlIRu4

Related Articles

Back to top button