शेयर बाजार में आज शानदार तेजी, निफ्टी 50 में 326 अंकों का उछाल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पिछले कई दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बाद मंगलवार (18 March ) को रिकवरी देखने को मिली है। आपको बता दें कि आज बाजार ने जोरदार तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी शेयर बाजार ने रिकवरी के साथ कारोबार बंद किया था। कल BSE सेंसेक्स 341.04 अंकों की बढ़त के साथ 74,169.95 अंकों पर और निफ्टी 111.55 अंकों की बढ़त के साथ 22,508.75 अंकों पर बंद हुआ था।
Nifty Bank आज 960 अंक तक उछल गया है। शेयर बाजार में शानदार तेजी के कारण कुछ शेयरों ने भी धुंआधार तेजी दिखाई है। कुछ मोस्ट ट्रेडेड शेयर आज 15 फीसदी से 20 फीसदी तक चढ़ गए। आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में 1.50 प्रतिशत की शानदार रिकवरी देखने को मिली। मंगलवार को BSE सेंसेक्स 1131.31 अंकों (1.53%) की बढ़त के साथ 75,301.26 अंकों पर बंद हुआ। जबकि NSE का निफ्टी 50 इंडेक्स 325.55 अंकों (1.45%) की बढ़त लेकर 22,834.30 अंकों पर बंद हुआ। वहीं आज बाजार ने जोरदार तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 4 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 की 50 में से 47 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 3 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल जोमैटो के शेयर सबसे ज्यादा 7.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
महत्वपूर्ण बिंदु
- आज यह शेयर करीब 15 फीसदी तक चढ़ा, अभी यह शेयर 892 रुपये पहुंच गया है।
- छह महीने में यह शेयर 37.25% चढ़ चुका है. साल 2025 के दौरान यह शेयर 25 फीसदी गिर चुका है।
- इसके 52 सप्ताह का हाई 1,700 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 780 रुपये है।