IPL 2025 में यूपी का ये दिग्गज खिलाड़ी अब करेगा अंपायरिंग

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 18वें सीजन का 3 दिन बाद आगाज हो जाएगा। IPL का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा तो वहीं फाइनल मैच 25 मई को होगा। वहीं इस बार IPL 2025 में सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को भी मिल रहे हैं, जिसमें लंबे समय तक एक ही टीम का हिस्सा रहने वाले कई खिलाड़ी इस बार दूसरी टीम की जर्सी में दिखाई देंगे। वहीं इसके फैंस इस बार मैदान पर अंपायरिंग में भी एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी को देखने वाले हैं, जो एक समय इस T20 लीग का बतौर प्लेयर जहां हिस्सा रहा है तो वहीं साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का सदस्य भी रहा है।

IPL में अंपाायरिंग करेगा विराट कोहली का ‘यार’

विराट कोहली को अंडर-19 विश्व कप ट्रॉफी उठाए 17 साल हो गए हैं। उस टीम में से, केवल रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे और कोहली अभी भी आईपीएल में सक्रिय हैं। हालांकि, इस सीजन में वह तीनों अपने एक और अंडर 19 वर्ल्ड कप विनर टीममेट से रीयुनाइट होने वाले हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं तन्मय श्रीवास्तव की, जो BCCI-क्वालीफाइड अंपायर के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे।

श्रीवास्तव ने BCCI के अंपायरिंग कार्यक्रम को श्रेय दिया, जिसमें खिलाड़ियों का कोटा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘आप किसी भी स्तर का क्रिकेट खेलो, इसके बावजूद खिलाड़ियों के लिए कुछ छूट है। बोर्ड किताब का ज्ञान रखने वाले पुराने लोगों पर भारी निर्भर रहने के बजाय युवा खिलाड़ियों को अंपायरिंग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।’
हालांकि, बतौर खिलाड़ी तन्मय श्रीवास्तव का करियर बहुत लंबा नहीं चला और 30 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले लिया। इसके बाद तन्मय ने अंपायरिंग में अपना करियर आगे बढ़ाने का फैसला किया और जल्द ही बीसीसीआई लेवल-2 अंपायर कोर्स को भी पास कर लिया। ऐसे में अब वह आईपीएल 2025 में बतौर अंपायर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • तन्मय ने इस दौरान कुल 3 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 8 रन बनाए।
  • इसके बाद वह कोच्ची टस्कर्स केरला और डेक्कन चार्जर्स का भी हिस्सा रहे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।
  • तन्मय ने घरेलू क्रिकेट में यूपी और उत्तराखंड टीम की तरफ से खेला है, जिसमें उन्होंने 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 34.39 के औसत से कुल 4918 रन बनाए हैं और इसमें उन्होंने 10 शतक और 27 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=nM42CWGj9rw

Related Articles

Back to top button