IPL 2025 में यूपी का ये दिग्गज खिलाड़ी अब करेगा अंपायरिंग

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 18वें सीजन का 3 दिन बाद आगाज हो जाएगा। IPL का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा तो वहीं फाइनल मैच 25 मई को होगा। वहीं इस बार IPL 2025 में सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को भी मिल रहे हैं, जिसमें लंबे समय तक एक ही टीम का हिस्सा रहने वाले कई खिलाड़ी इस बार दूसरी टीम की जर्सी में दिखाई देंगे। वहीं इसके फैंस इस बार मैदान पर अंपायरिंग में भी एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी को देखने वाले हैं, जो एक समय इस T20 लीग का बतौर प्लेयर जहां हिस्सा रहा है तो वहीं साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का सदस्य भी रहा है।
IPL में अंपाायरिंग करेगा विराट कोहली का ‘यार’
विराट कोहली को अंडर-19 विश्व कप ट्रॉफी उठाए 17 साल हो गए हैं। उस टीम में से, केवल रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे और कोहली अभी भी आईपीएल में सक्रिय हैं। हालांकि, इस सीजन में वह तीनों अपने एक और अंडर 19 वर्ल्ड कप विनर टीममेट से रीयुनाइट होने वाले हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं तन्मय श्रीवास्तव की, जो BCCI-क्वालीफाइड अंपायर के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु