03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 एक तरफ जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं उसी बीच RJD सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से ED की पूछताछ जारी है। वहीं लालू से पूछताछ के विरोध में आरजेडी समर्थकों ने ईडी दफ्तर के सामने डेरा डाल दिया है। सभी कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे हैं। बता दें कि इस मामले लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं।
2 दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के बाद से भाजपा नेता एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। आज दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दयाल सिंह कॉलेज के पास डीटीसी बस डिपो के अंदर सुनहरी पुल नाले को ढकने के काम का निरीक्षण किया।
3 नागपुर हिंसा को लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। वहीं इस मामले पर बोलते हुए लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कहा, “बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग गुंडे हैं, उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए। इन लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है…मेरा मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था और प्रगति अब प्रभावित हो रही है। इस पर अब विचार करने की जरूरत है।”
4 राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा को जमकर घेरा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने X पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत ने कहा, ‘‘यह सरकार किसानों को न बिजली दे पा रही है, न पानी और न ही उपज का सही दाम. ऐसा लगता है राजस्थान के किसानों को बीजेपी सरकार ने केंद्र सरकार की ही भांति अपने हाल पर ही छोड़ दिया है. राजस्थान के किसान अपने को उपेक्षित एवं ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.’’
5 इन दिनों पंजाब का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। राजनेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेताओं ने बड़ा दावा किया है। नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के सामने अपने ‘झूठ और झूठे वादों’ के चलते बेनकाब हो गई है और आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को हरा देगी.
6 शिवपुरी में बड़ा हादसा हो गया है. बेतवा नदी में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत की खबर सामने आयी है, जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे. घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं, एएनआई से बात करते हुए उन्होंने शोक व्यक्त किया है और नाव से सफर करने वालों को सावधान रहने की बात कही है.
7 सुनीता विलियम्स के धरती पर सुरक्षित लौटने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा भारत को भी खुश होना चाहिए क्योंकि हमारी बेटी वापस आ गई है। अपनी दृढ़ता, साहस और प्रशिक्षण के माध्यम से उसने नौ महीने के कठिन संघर्ष के बाद भी अपना मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखा। मैं उन सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं जिन्होंने उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की।
8 जमीन के बदले नौकरी मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजप्रताप यादव से ईडी की पूछताछ पर बोलते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जितना वे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा, “हम कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हैं…राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हमारे खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
9 पंजाब में इन दिनों मान सरकार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। और नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलवा रही है। वहीं मान सरकार के इस एक्शन को लेकर उनकी ही पार्टी ने नेता हरभजन सिंह ने अपनी की पार्टी के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. नशा लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हालांकि, वह किसी का घर तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं.
10 सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजस्थान सरकार के एक फैसले से काफी खुश हैं. उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा कि सपा के शासनकाल में उप्र में शुरु हुए ‘महिला सुरक्षा’ के लिए समर्पित ‘1090’ मॉडल को अब राजस्थान सरकार अपना रही है. आशा है इससे राजस्थान में नारी की सुरक्षा की एक प्रभावकारी और सार्थक व्यवस्था तैयार होगी.